
पटना: चिराग की सांसद पर तेजस्वी का बड़ा हमला, ‘2-2 वोटर आईडी’ के सबूत दिखाकर बिहार में मचाई खलबली, चिराग की सांसद पर तेजस्वी का बड़ा हमला, ‘2-2 वोटर आईडी’ के सबूत दिखाकर बिहार में मचाई खलबली, देश में ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर चल रही राजनीतिक बहस के बीच, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक और सियासी बम फोड़कर एनडीए खेमे में हलचल मचा दी है। तेजस्वी ने वैशाली से एनडीए की सांसद वीणा देवी और उनके एमएलसी पति दिनेश सिंह पर दो-दो वोटर आईडी कार्ड रखने का गंभीर आरोप लगाया है, जिसे उन्होंने चुनावी धांधली करार दिया है।
क्या हैं तेजस्वी यादव के आरोप?
नीतीश कुमार के खास ??? श्री दिनेश सिंह का “वोट घोटाला” उजागर:-
⛔️ श्री दिनेश सिंह लंबे समय से ??? के विधानपार्षद है।
⛔️ इनके पास एक दो अलग अलग ???? ?? – ?????????? और ???? ??- ?????????? है।
⛔️ इनके दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग लोकसभा… pic.twitter.com/1Yjg9pBXy8
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 14, 2025
तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ‘X’ अकाउंट पर कुछ स्क्रीनशॉट साझा करते हुए दावा किया कि वीणा देवी और उनके पति का नाम दो अलग-अलग जिलों की मतदाता सूचियों में दर्ज है। उन्होंने लिखा, “एनडीए की वैशाली सांसद वीणा देवी अपनी लोकसभा सीट (वैशाली) के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट की पंजीकृत मतदाता हैं। इसके अलावा, वह मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र की भी मतदाता हैं। उनके पति, जदयू विधान पार्षद दिनेश सिंह का नाम भी दोनों जगहों पर जीवनसाथी के कॉलम में दर्ज है।”चिराग की सांसद पर तेजस्वी का बड़ा हमला
तेजस्वी द्वारा जारी किए गए सबूतों के बाद बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है।
चिराग पासवान की प्रतिक्रिया का इंतजार
वीणा देवी ने 2024 का लोकसभा चुनाव चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के टिकट पर वैशाली सीट से जीता था। ऐसे में अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस गंभीर आरोप पर चिराग पासवान और उनकी पार्टी की क्या प्रतिक्रिया होती है। यह मामला एनडीए गठबंधन के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकता है।चिराग की सांसद पर तेजस्वी का बड़ा हमला
‘वोट अधिकार यात्रा’ से सरकार को घेरने की तैयारी
यह आरोप ऐसे समय में सामने आया है जब महागठबंधन बिहार में एक बड़ी ‘वोट अधिकार यात्रा’ की तैयारी कर रहा है। इस यात्रा का नेतृत्व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, यह अभियान लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई का हिस्सा है और इसका मुख्य उद्देश्य चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण में हुई कथित अनियमितताओं के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है।चिराग की सांसद पर तेजस्वी का बड़ा हमला
23 जिलों से गुजरेगी यात्रा, पटना में होगी महारैली
यह यात्रा 17 अगस्त को रोहतास के सासाराम से शुरू होगी और बिहार के 23 जिलों से होकर गुजरेगी। इसमें राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे।चिराग की सांसद पर तेजस्वी का बड़ा हमला
17-19 अगस्त: यात्रा रोहतास से शुरू होकर औरंगाबाद, गया और नवादा पहुंचेगी।
21-24 अगस्त: यह लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया और अररिया से गुजरेगी।
26-30 अगस्त: सुपौल से फिर शुरू होकर यात्रा दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा तक जाएगी।
इस अभियान का समापन 1 सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक विशाल रैली के साथ होगा, जिसका उद्देश्य सरकार पर दबाव बनाना और जनता को यह बताना है कि मतदाता सूची में किस तरह हेराफेरी की जा रही है।चिराग की सांसद पर तेजस्वी का बड़ा हमला









