गरियाबंद में दो दंतैल हाथियों का आतंक: फिंगेश्वर-पांडुका क्षेत्र के 30 गांव हाई अलर्ट पर, रातभर जाग रहे लोग

गरियाबंद में दो दंतैल हाथियों का आतंक: फिंगेश्वर-पांडुका क्षेत्र के 30 गांव हाई अलर्ट पर, रातभर जाग रहे लोग
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
फिंगेश्वर-पांडुका क्षेत्र के 30 गांव हाई अलर्ट पर, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में दो विशाल दंतैल हाथियों की मौजूदगी ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। फिंगेश्वर और पांडुका क्षेत्र के 30 से अधिक गांवों में दहशत का माहौल है, जिसके चलते प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बीती रात इन हाथियों ने कई गांवों में जमकर उत्पात मचाया, जिससे लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं।
घरों और फसलों को रौंद रहे हाथी, गांव में तबाही का मंजर
जानकारी के अनुसार, एक हाथी फिंगेश्वर क्षेत्र के सरकड़ा के घने जंगलों में डेरा डाले हुए है, तो वहीं दूसरा हाथी पांडुका क्षेत्र के खदराही गांव तक पहुंच गया है। खदराही गांव में इस दंतैल हाथी ने घरों के पास जमकर तोड़-फोड़ की और किसानों की फसलों को बुरी तरह रौंद दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वे पूरी रात जागकर और शोर मचाकर हाथी को भगाने की कोशिश करते रहे, लेकिन डर के मारे किसी की बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हुई।फिंगेश्वर-पांडुका क्षेत्र के 30 गांव हाई अलर्ट पर
बारिश बनी निगरानी में बाधा, वन विभाग अलर्ट पर
वन विभाग की टीमें हाथियों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए लगातार गश्त कर रही हैं, लेकिन इलाके में हो रही भारी बारिश इस काम में एक बड़ी बाधा बन रही है। बारिश के कारण हाथियों के पैरों के निशान मिट जा रहे हैं, जिससे उन्हें ट्रैक करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। इसी बीच, प्रसिद्ध झरझरा माता मंदिर वॉटरफॉल के पास भी एक हाथी को देखे जाने की सूचना मिली है, जिसके बाद विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी जारी की है।फिंगेश्वर-पांडुका क्षेत्र के 30 गांव हाई अलर्ट पर
वन विभाग की अपील: घरों में रहें सुरक्षित, हाथियों के पास न जाएं
बिगड़ते हालात को देखते हुए वन विभाग ने प्रभावित 30 से अधिक गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क कर दिया है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे रात के समय घरों से बाहर बिल्कुल न निकलें, और दिन में भी जंगल की ओर जाने से बचें। लोगों को हाथियों के करीब जाने या उन्हें भगाने की कोशिश करने से भी सख्त मना किया गया है। विभाग की टीमें हाथियों को सुरक्षित तरीके से जंगल की गहराई में खदेड़ने के प्रयास में जुटी हुई हैं।फिंगेश्वर-पांडुका क्षेत्र के 30 गांव हाई अलर्ट पर









