NCG NEWS DESK BHILAI :-
भिलाई में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है। जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है और उसे सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात की सूचना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुरा मामला भिलाई के सिविक सेंटर का है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित सुजीत खुर्सीपार के राजीव नगर का रहने वाला है। अपने चार दोस्तों के साथ कॉफी पीने के लिए गया हुआ था। इस दौरान सभी आपस में बातचीत करने लगे, इतने में पास ही खड़े तीन युवकों को लगा कि वे उनके बारे में बात कर रहे हैं। तीनों बदमाश सुजीत चौधरी और उसके साथियों के पास आए और उनसे बदतमीजी करने लगे। इस दौरान पीड़ित युवकों ने यह स्पष्ट भी किया कि वे उनके बारे में बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमलावर पूरी तरह नशे में चूर थे।
उन्होनें किसी की भी एक न सुनी और विवाद करने लगे। इतने में एक बदमाश ने अपनी जेब से थर्माकोल कटिंग करने वाले कटर को निकाला और सुजीत पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। जिसे सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। आरोपी मौके से फरार हो गया। इस पूरे मामले पर सुपेला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े :-