मशहूर टीवी सीरियल महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप

NCG NEWS DESK BHOPAL :-
टीवी सीरियल महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता नितीश भारद्वाज ने अपनी दो जुड़वा पुत्रियों की सुरक्षा को लेकर पत्र लिखकर पुलिस से सहायता की मांग की है। अभिनेता नितीश भारद्वाज का विवाह भोपाल में पदस्थ आईएएस अधिकारी स्मिता गाटे भारद्वाज से 2009 में हुआ था। दोनों की दो जुड़वा बेटियां हैं। पति पत्नी अलगाव के चलते अलग अलग रहते हैं।
नितीश ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र को कल एक पत्र लिखकर अपनी आईएएस पत्नी पर आरोप लगाये हैं। उनका आरोप है कि उनकी पत्नी उन्हें दोनों जुड़वा पुत्रियों से मिलने नहीं देती हैं। वह उनसे मिल न पाए इसके लिए दोनों पुत्रियों का स्कूल बदल देती हैं, जिसके चलते उनकी पुत्रियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है।
नितीश भारद्वाज ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर सहायता का अनुरोध किया है, जिस पर पुलिस कमिश्नर मिश्र ने उन्हें सहायता का आश्वासन दिया है। पुलिस कमिश्नर मिश्र ने बताया कि इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुयी है। इस पूरे मामले में पुलिस तथ्यों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी जांच करेंगी।
ये भी पढ़े ;-
- Mimi Chakraborty’s resignation: TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती का इस्तीफा, पार्टी की मतभेद को लेकर नाराजगी
- महतारी वंदन योजना की आड़ पर महिलाओं को ठगने का काम शुरु, फॉर्म पर दस्तख़त करने के नाम पर कर रहे हैं ठगी
- CG Police Transfer: सीजी पुलिस के 10 एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर,देखे किसे कहा मिली पोस्टिंग









