IPL में मिला बेंच, TNPL में मचाया कोहराम! RCB के ऑलराउंडर ने 14 गेंदों में ठोके 45 रन, झटके 2 विकेट
मुख्य बिंदु:
-
RCB के ऑलराउंडर स्वप्निल सिंह का TNPL 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन।
-
चेपॉक सुपर गिलीज के लिए 14 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 45 रन की तूफानी पारी खेली।
-
बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल, 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
-
स्वप्निल के हरफनमौला खेल से चेपॉक सुपर गिलीज ने 41 रनों से मैच जीता।
क्रिकेट डेस्क। IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खेमे का हिस्सा रहे ऑलराउंडर स्वप्निल सिंह को भले ही एक भी मैच खेलने का मौका न मिला हो, लेकिन उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2024 में अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है। सोमवार को कोयंबटूर में नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने चेपॉक सुपर गिलीज (CSG) के लिए बल्ले और गेंद दोनों से मैच जिताऊ प्रदर्शन किया।IPL में मिला बेंच
बल्ले से मचाई तबाही, 321 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन
इस मुकाबले में स्वप्निल सिंह का रौद्र रूप देखने को मिला। चेपॉक की पारी के 17वें ओवर में जब वह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए, तो टीम का स्कोर 4 विकेट पर 154 रन था। आते ही उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।IPL में मिला बेंच
-
18वां ओवर: उदय कुमार के इस ओवर में स्वप्निल ने 3 छक्के और 1 चौका जड़कर कुल 25 रन बटोरे।
-
आखिरी ओवर: युधीस्वरन के खिलाफ भी उन्होंने लगातार 2 छक्के लगाए।
स्वप्निल ने मात्र 14 गेंदों पर 321.43 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी इस विस्फोटक पारी की बदौलत चेपॉक सुपर गिलीज ने 20 ओवर में 212/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनसे पहले सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन (आशिक) ने 54 और कप्तान बाबा अपराजित ने 41 रनों का अहम योगदान दिया।IPL में मिला बेंच
गेंदबाजी में भी दिखाया दम
213 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेल्लई रॉयल किंग्स पर स्वप्निल ने गेंद से भी कहर बरपाया। उन्होंने छठे ओवर में गेंदबाजी करते हुए दो बड़े झटके दिए और विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। उन्होंने एनएस हरीश (14) को स्टंप आउट कराया और खतरनाक बल्लेबाज अजितेश गुरुस्वामी को क्लीन बोल्ड कर दिया। स्वप्निल ने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 26 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।IPL में मिला बेंच
चेपॉक सुपर गिलीज की शानदार जीत
स्वप्निल सिंह के इस हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर चेपॉक सुपर गिलीज ने नेल्लई रॉयल किंग्स को 171/9 के स्कोर पर रोक दिया और यह मुकाबला 41 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। इस जीत के साथ चेपॉक की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।IPL में मिला बेंच