NCG NEWS DESK Ujjain :-
उज्जैन : एमपी के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान छत से थूकने वाले आरोपी के घर बुधवार सुबह बुलडोजर चलाया गया। नगर निगम और पुलिस का अमला ढोल और DJ लेकर घर गिराने पहुंचा। टीम ने सबसे पहले आरोपी अदनान मंसूरी के घर को खाली करवाया। जिसके बाद डीजे पर गाने और ढोल बजवाकर मकान तोड़ा गया।
अवैध हिस्से को गिराया गया
कार्रवाई के दौरान एडिशनल एसपी आकाश भूरिया समेत तीन थानों का बल मौजूद रहा। एडिशनल एसपी ने बताया कि मुनादी करवाने का नियम है। इसी के तहत डीजे को लेकर आए थे। सौहार्द्र बिगाड़ने वाले के मकान के अवैध हिस्से को तोड़ा गया है।
तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल, इसी सावन सोमवार 17 जुलाई को शाम 6.30 बजे महाकाल की सवारी निकलने के दौरान टंकी चौक मार्ग स्थित बिल्डिंग से तीन लड़कों ने थूका और कुल्ला कर पानी फेंका था। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए एक बालिग समेत तीन लड़कों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आरोपी को मंगलवार को सेंट्रल जेल भैरवगढ़ भेजा जा चुका है। घटना से जुड़े दो नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। जिसके बाद आज जिला प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया।