
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS का बारिश से बुरा हाल, कहीं छत टपकी, कहीं वार्ड में भरा पानी, देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश ने न केवल सड़कों को तालाब बना दिया, बल्कि देश के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की व्यवस्थाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए। बारिश के बाद एम्स के मदर एंड चाइल्ड केयर ब्लॉक और इमरजेंसी वार्ड में पानी भर गया, वहीं एक वार्ड की छत से पानी टपकता नजर आया, जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अस्पताल की इस बदहाली की तस्वीरें और वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। लोगों ने एम्स प्रशासन और सरकार की कार्यप्रणाली पर जमकर गुस्सा निकाला और व्यवस्था को दुरुस्त करने की नसीहत दी।देश के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS का बारिश से बुरा हाल
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एम्स में जलभराव के वीडियो साझा करते हुए लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए लिखा, “यहां मरीजों से ज्यादा तो अस्पताल बीमार है। बारिश के बाद पूरे वर्कशॉप में पानी भर गया है। मरीजों और विकलांगों के बैठने तक की जगह नहीं है। AIIMS प्रशासन और दिल्ली सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए।”देश के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS का बारिश से बुरा हाल
एक अन्य यूजर ने इस स्थिति को बेहद दुखद बताया और दिल्ली सरकार से अस्पताल की हालत सुधारने की अपील की। लोगों की इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि देश के प्रमुख अस्पताल में इस तरह की अव्यवस्था को लेकर उनमें भारी रोष है।देश के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS का बारिश से बुरा हाल
दिल्ली-NCR में बारिश ने मचाई तबाही
गुरुवार को हुई बारिश का असर सिर्फ एम्स तक ही सीमित नहीं रहा। दिल्ली के कई प्रमुख इलाके जैसे लाजपत नगर, आदर्श नगर, आश्रम और मूलचंद में भारी जलभराव हो गया, जिससे सड़कें दरिया बन गईं और वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे। इसका असर नोएडा और गाजियाबाद के इलाकों पर भी पड़ा, जहां जलभराव के कारण गाड़ियों की रफ्तार थम गई। सुबह और शाम के व्यस्त समय में दफ्तर आने-जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।देश के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS का बारिश से बुरा हाल









