NCG NEWS DESK नारायणपुर। नारायणपुर जिले में स्थित जिला अस्पताल में आग लग गई। आग अस्पताल के लेबर वार्ड में लगी। आग की भनक लगते ही लोगों में अफरातफरी मच गई। हालांकि इस घटना में सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।जानकारी के अनुसार वार्ड में आग लगते ही महिला नर्स ने नवजातों की जान बचाई। वहीं, अन्य कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया गया।