NCG NEWS DESK Raipur :-
सीएम विष्णु देव साय ने कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय को शेरनी कहा था। इस पर डॉ चरणदास महंत ने तंज कसते हुए कहा था की सरोज पांडेय शेरनी हैं, और शेरनी को जब भूख लगती है तो वह अपने बच्चों को ही खा लेती है। यह एक शेरनी का स्वभाव होता है। सरोज पांडेय भले ही कोरबा से प्रत्याशी हैं लेकिन वो दुर्ग की हैं अगर वो जीतकर आती हैं तो कोरबा में दुर्ग भिलाई के लोगों का कब्जा होगा। ठेकेदारी से लेकर सभी काम कोरबा के लोगों से छीनकर दुर्ग – भिलाई के लोगों को मिलेगा।
इस पर जवाब देते हुए बीजेपी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है शेरनी तब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती जब तक उसे छेड़ा न जाय, शेरनी तो अपने बच्चों की रक्षा करती है। नेता प्रतिपक्ष का यह बयान इस बात को साबित करता है कि उन्हें ज्योत्सना महंत की हार दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़े :-