NCG NEWS DESK BHILAI :-
पिछले दिनों वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का पार्क वाला वीडियो पूरे देश में काफी वायरल हुआ था। प्रेमी जोड़े विधायक से oyo खुलवाने की मांग कर रहे थे। लेकिन अब उन्हीं के दफ्तर के ऊपर एक प्रेमी जोड़े का रोमांस करता हुआ वीडियो वायरल हुआ है।
दरअसल, दुर्ग जिले के कैंप वन जलेबी चौक स्थित विधायक कार्यालय के ऊपर प्रेमी जोड़े का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा। इस वीडियो में कपल बेफिक्र होकर अश्लील हरकतें करता नजर आ रहा है।
बता दें कि, रिकेश सेन ने विधायक बनते ही लगातार एक्शन मोड में है। हाल ही में उन्होंने भिलाई में OYO होटल को बंद कराया था। उन्होंने कहा था कि यहां देह व्यापार का धंधा चल रहा था और छत्तीसगढ़ की संस्कारधांनी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही थी। इसके चलते इसे बंद कराया गया। विधायक सेन ने गार्डन में भी दबिश देकर प्रेमी जोड़ों को समझाइश दी थी। इस दौरान कपल्स ने कहा था कि OYO भी बंद करा दिया, अब जाएं तो कहां जाएं। वहीं अब विधायक कार्यालय के ऊपर ही प्रेमी जोड़े का आपत्तिजनक वीडियो सामने आना एकदम हैरान करता है। फिलहाल जिले से बाहर होने के कारण इस मामले में विधायक ने कोई बयान नहीं दिया है।
ये भी पढ़े :-
- CM केजरीवाल पर ‘सिख फॉर जस्टिस’ से 133 करोड़ रुपए का फंड लेने का आरोप, NIA जांच की सिफारिश
- 1509 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना, 8 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी कराएंगे मतदान
- 23 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों से 75 अंतर्राष्ट्रीय आगंतुक दुनिया के सबसे बड़े चुनावों को देखने आए भारत