बिलासपुर में दर्दनाक अंत: पत्नी के जाने से टूटा युवक, YouTube पर बयां किया दर्द और कर ली खुदकुशी
Bilaspur Suicide Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी के मायके चले जाने से दुखी एक युवक ने अपनी जान दे दी। मौत को गले लगाने से पहले युवक ने यू-ट्यूब पर एक वीडियो अपलोड कर अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए और फिर मालगाड़ी के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।बिलासपुर में दर्दनाक अंत
शादी के 4 महीने बाद ही बिखरा सपना
मृतक की पहचान चिंगराजपारा निवासी 30 वर्षीय आनंद देवांगन के रूप में हुई है। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार, आनंद की शादी पिछले साल 27 नवंबर 2023 को हुई थी। शादी के करीब चार महीने बाद, 25 मार्च 2024 को उसकी पत्नी किसी बात पर नाराज होकर अपने मायके चली गई। आनंद ने अपनी पत्नी को वापस लाने की बहुत कोशिशें कीं, लेकिन वह नहीं लौटी। पत्नी के वियोग में वह बुरी तरह टूट चुका था और गहरे अवसाद में जी रहा था।बिलासपुर में दर्दनाक अंत
मौत से पहले YouTube पर आखिरी पैगाम
अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला करने के बाद आनंद ने एक वीडियो बनाया और उसे यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया। अपने आखिरी वीडियो में उसने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उसकी पत्नी अपनी मां और बहन के बहकावे में आ गई है और इसीलिए वापस नहीं आ रही। उसने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी पत्नी अपने तरीके से रह रही थी, जिस पर उसने कभी कोई रोक-टोक नहीं की। वीडियो में उसने यह भी कहा कि उसने कई लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसका साथ नहीं दिया। उसने अपनी मौत के लिए अपने ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया।बिलासपुर में दर्दनाक अंत
रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक अंत
वीडियो अपलोड करने के बाद शनिवार शाम को आनंद दाधापारा रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां उसने ट्रैक पर तेज रफ्तार से आ रही एक मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। ट्रेन की भीषण टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई और शव क्षत-विक्षत हो गया। स्टेशन मास्टर ने तुरंत जीआरपी को इसकी सूचना दी।बिलासपुर में दर्दनाक अंत
पुलिस जांच में सामने आया वीडियो का राज
जीआरपी प्रभारी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड और एक टिफिन सेंटर के आई-कार्ड से उसकी पहचान हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई, तब उन्हें मृतक द्वारा यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड करने की जानकारी मिली। पुलिस अब वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की गहनता से जांच कर रही है।बिलासपुर में दर्दनाक अंत