नियम कानून की धज्जियां उड़ाते राजधानी के क्लबों में देर रात तक परोसा जा रहा है नशे का सामान,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कार्यकर्ताओं ने देर रात क्लबों में पहुंचकर बंद कराया
मनोज शुक्ला/रायपुर:-
- रायपुर के क्लबों में देर रात तक नशे का कारोबार
- पुलिस में शिकायत शिकायत
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हाई-प्रोफाइल क्लबों में देर रात तक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जहां नशे का खुला कारोबार चल रहा है। इस बात की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने देर रात छापेमारी कर क्लबों को बंद कराया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।नियम कानून की धज्जियां उड़ाते राजधानी के क्लबों में देर रात तक परोसा जा रहा है नशे का सामान
नियमों का उल्लंघन
View this post on Instagram
🔹 रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड पर स्थित तीन बड़े क्लब – पियानो क्लब, जू क्लब और हाइपर क्लब में देर रात तक शराब और नशीले पदार्थ खुलेआम परोसे जा रहे थे।
🔹 क्लब में मौजूद लड़कियां खुलेआम शराब पी रही थीं और गांजा फूंक रही थीं।
🔹 रात 2 बजे तक क्लब पूरी तरह खचाखच भरे थे, जबकि सरकारी नियमों के अनुसार क्लब को रात 12 बजे तक बंद करना अनिवार्य है।
🔹 विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा और जिला मंत्री बंटी कतरे को जब इसकी जानकारी मिली, तो वे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे।
क्लबों में बवाल, पुलिस में शिकायत
🔹 VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने क्लब संचालकों को समझाइश दी और क्लब को बंद करवाया।
🔹 इसके बाद तेलीबांधा थाना में क्लब संचालकों के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई गई।
🔹 संगठन का कहना है कि क्लबों में हिंदू बहन-बेटियों को ‘फ्री एंट्री’ देकर उन्हें नशे की लत में धकेला जा रहा है, जो बेहद निंदनीय है।
VHP-बजरंग दल ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
🔹 संगठन ने साफ कहा कि अगर इस तरह के गैरकानूनी गतिविधियां नहीं रुकीं, तो जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा।
🔹 उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि राजधानी में ऐसे क्लबों पर लगाम लगाई जा सके।
⚠️ रायपुर में क्लब संस्कृति का यह काला सच न केवल कानून व्यवस्था के लिए खतरा है, बल्कि युवाओं को गलत राह पर ले जाने वाला भी है। प्रशासन को जल्द ही इस पर सख्त कदम उठाने होंगे। 🚔