अमृत भारत स्टेशन योजना की धीमी चाल, 15 में से 12 स्टेशनों का काम अटका, रेलवे करेगा ठेका कंपनियों को ब्लैकलिस्ट

अमृत भारत स्टेशन योजना की धीमी चाल, 15 में से 12 स्टेशनों का काम अटका, रेलवे करेगा ठेका कंपनियों को ब्लैकलिस्ट
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
रायपुर: अमृत भारत स्टेशन योजना की धीमी चाल, 15 में से 12 स्टेशनों का काम अटका, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत चल रहे रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों में भारी सुस्ती देखने को मिल रही है। रायपुर रेल मंडल में इस योजना के अंतर्गत आने वाले 15 में से 12 स्टेशनों का काम अब भी अधूरा है, जबकि इन्हें पूरा करने की समय सीमा पहले ही समाप्त हो चुकी है। निर्माण कंपनियों की कछुआ चाल से परेशान होकर अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने सख्त कदम उठाने की तैयारी कर ली है।
तीन बार डेडलाइन बढ़ी, फिर भी काम अधूरा
रायपुर मंडल के 15 स्टेशनों को आधुनिक बनाने का काम कई ठेका कंपनियों को सौंपा गया था। रेलवे प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य पूरा करने के लिए तीन बार समय-सीमा बढ़ाए जाने के बावजूद कंपनियों के काम में कोई तेजी नहीं आई। नतीजा यह है कि 15 में से केवल भिलाई, उरकुरा और भानुप्रतापपुर स्टेशनों पर ही काम पूरा हो सका है, वह भी निर्धारित समय के बाद।अमृत भारत स्टेशन योजना की धीमी चाल, 15 में से 12 स्टेशनों का काम अटका
ठेकेदारों पर जुर्माना, अब ब्लैकलिस्टिंग की तैयारी
काम में हो रही लगातार देरी के चलते रेलवे ने जिम्मेदार ठेका कंपनियों पर 0.1 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है। इसके बावजूद जब काम ने रफ्तार नहीं पकड़ी तो अब रेलवे इन कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। यह कदम उन सभी कंपनियों के लिए एक कड़ा संदेश है जो सरकारी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में लापरवाही बरत रही हैं।अमृत भारत स्टेशन योजना की धीमी चाल, 15 में से 12 स्टेशनों का काम अटका
एक साल से ज्यादा की देरी, यात्री परेशान
निर्माण कार्यों में हो रही देरी का सीधा खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। स्टेशनों पर चल रहे काम के कारण उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। भिलाई नगर, निपनिया, मरौदा और हथबंद जैसे स्टेशनों पर काम पूरा करने की समय सीमा इसी महीने खत्म हो रही है, लेकिन मौजूदा हालात देखकर लगता नहीं कि काम समय पर पूरा हो पाएगा। कई स्टेशनों पर काम एक साल से भी ज्यादा पीछे चल रहा है। उदाहरण के तौर पर, भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर ब्रिज के ऊपर शेड बनाने में ही ठेकेदार ने तीन महीने से ज्यादा का समय लगा दिया।अमृत भारत स्टेशन योजना की धीमी चाल, 15 में से 12 स्टेशनों का काम अटका
क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना?
‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य देश भर के छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करना है। इस योजना के तहत स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं जैसे बेहतर प्लेटफॉर्म, आधुनिक वेटिंग एरिया, साफ-सफाई, कनेक्टिविटी और नई तकनीक का विकास किया जाना है, ताकि यात्रियों को एक बेहतर अनुभव मिल सके।अमृत भारत स्टेशन योजना की धीमी चाल, 15 में से 12 स्टेशनों का काम अटका
रायपुर के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायपुर मंडल के 15 स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। ठेकेदार कंपनियों द्वारा समय पर काम पूरा नहीं करने पर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया है और अब निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाली कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी की जा रही है।अमृत भारत स्टेशन योजना की धीमी चाल, 15 में से 12 स्टेशनों का काम अटका









