पटना एयरपोर्ट पर पाइप से मिली महिला की लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका से मचा हड़कंप
नए टर्मिनल बिल्डिंग में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
प्रमुख बिंदु:–
- एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पाइप से मिला महिला का शव
- रेप के बाद हत्या की आशंका
- शव की पहचान और घटना की जांच जारी
- पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पटना (बिहार): राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां निर्माणाधीन नए टर्मिनल बिल्डिंग में बारिश के पानी की निकासी वाले पाइप से एक 32 वर्षीय महिला की लाश बरामद की गई है। यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है।एयरपोर्ट पर पाइप से मिली महिला की लाश
रेप के बाद हत्या की जताई जा रही आशंका
पुलिस को शक है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर शव को पाइप में छिपा दिया गया। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) भेज दिया है।एयरपोर्ट पर पाइप से मिली महिला की लाश
पुलिस को शाम 7 बजे मिली थी सूचना
10 मई की शाम करीब 7 बजे एयरपोर्ट थाने को सूचना मिली कि निर्माणाधीन टर्मिनल के पाइप में एक महिला दिखाई दे रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। पाइप को काटकर महिला के शव को बाहर निकाला गया।एयरपोर्ट पर पाइप से मिली महिला की लाश
शव की पहचान और घटनास्थल की फोरेंसिक जांच जारी
अब तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस की टीम पहचान के प्रयास में जुटी हुई है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। घटनास्थल की फोरेंसिक टीम ने भी नमूने इकट्ठा किए हैं, ताकि किसी भी तरह के अपराध की पुष्टि हो सके।एयरपोर्ट पर पाइप से मिली महिला की लाश
अधिकारियों को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
पटना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई और क्या वाकई में दुष्कर्म जैसी घटना हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारी खुद निगरानी कर रहे हैं।एयरपोर्ट पर पाइप से मिली महिला की लाश