NCG NEWS DESK बिलासपुर। जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। अपराधी पुलिस के बेखौफ हो रहें हैं। वहीं जिले में दोहरा हत्याकांड का मामला सामने आया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के इमलीभाठा इलाके की हैं । बताया जा रहा हैं कि,तिलक नगर चांटापारा निवासी राजेश रावत (23) बुधवार देर रात अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था। तभी लड़की के घर का पता पूछने पर वहां बैठे कुछ युवकों ने राजेश पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपियों ने वारदात में शामिल अपने ही एक साथी पर हत्या का इल्जाम कबूलने का दबाव बनाया। नहीं मानने पर उसकी भी हत्या कर दी । पुलिस को एक युवक का शव सड़क पर तो दूसरे का झाड़ियों में मिला है। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है|