रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सब इंस्पेक्टर के घर से लाखों की चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने बिना ताला तोड़े घर में घुसकर सोने-चांदी के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ जांच शुरू कर दी है। रायपुर: सब इंस्पेक्टर के घर में लाखों की चोरी, बिना ताला तोड़े चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
घर लौटने पर खुला मिला दरवाजा, लाखों के गहने और नकदी गायब
चोरी की यह वारदात 30 जनवरी से 14 फरवरी के बीच हुई। घर की मालिक निर्मला मिश्रा के अनुसार, उनके पति अशोक मिश्रा महेंद्रगढ़ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। निर्मला परिवार के साथ 30 जनवरी को प्रयागराज चली गई थीं और 14 फरवरी की सुबह 9 बजे जब वे अपनी बेटी के साथ लौटीं, तो घर का दरवाजा खुला मिला। रायपुर: सब इंस्पेक्टर के घर में लाखों की चोरी, बिना ताला तोड़े चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
चोरों ने की प्लानिंग, बिना शोर किए घर में घुसे
चोरों ने बड़ी चतुराई से इस वारदात को अंजाम दिया।
🔹 बाउंड्री वॉल से कूदकर आंगन में लगे बल्ब को निकाल दिया, ताकि कोई देख न सके।
🔹 मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ने की बजाय कुंडी के स्क्रू खोल दिए, जिससे किसी को शक न हो।
🔹 पेचकस से अलमारी का लॉक खोला और उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और 80 हजार नकद लेकर फरार हो गए। रायपुर: सब इंस्पेक्टर के घर में लाखों की चोरी, बिना ताला तोड़े चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
करीब 10 लाख की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
चोरी गए सामान की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। सूचना मिलते ही आमानाका पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। रायपुर: सब इंस्पेक्टर के घर में लाखों की चोरी, बिना ताला तोड़े चोरों ने दिया वारदात को अंजाम