बालोद जिला में ब्लॉक गुंदरदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने मचाया तहलका
गुंडरदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकोसा में आए दिन चोरी की वारदातों को दे रहे हैं अंजाम

बालोद। ग्राम पंचायत सिकोसा में कल रात्रि लगभग 12 बजे के आसपास चोरों ने दो दुकानों में की चोरी सिकोसा से पिंकापार रोड के किनारे कई दुकान संचालित है।

जिसमें दो दुकानों में चोरों द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया ।सिकोसा निवासी जनक साहू जिनके दुकान से गैस सिलेंडर चूल्हा अंडा कैरेट एवं खाद्य सामग्री जिनकी लागत लगभग 15 से 20000 रुपए की चोरी हुई है और वही पारस निषाद की दुकान से मछली इलेक्ट्रॉनिक कांटा अन्य सामग्री खाद्य की चोरी लगभग 30000 से 40000 के बीच की गई है। इनकी शिकायत तत्काल सुबह 12 तारीख को थाना गुंदरदेही में शिकायत की गई आए दिन गुंडरदेही ब्लॉक में चोरी की वारदात बढ़ते पैमाने पर देखने को मिल रहा है।

आखिर क्या कारण है कि चोरों पर अंकुश नहीं लगाया जा पा रहा है चोरों का हौसला इतना बुलंद है की चोर को पुलिस का खौफ नहीं इसीलिए आज चोरी की वारदात बढ़ रही है पूर्व में भी चोरी की शिकायत थाना गुंदरदेही में की जा चुकी है कि सिकोसा से पिंकापार रोड के बीच रेलवे क्रॉसिंग के पास शराब भट्टी होने के वजह से आए दिन शराब प्रेमियों की शराब को लूटपाट करते हैं और वही मारपीट को भी अंजाम देते हैं यह घटना रोज होती है जिसकी शिकायत शराब खरीदारों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई।









