NCG NEWS DESK भिलाई। हुडको के दो एटीएम में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात चोरी की घटनाएं हुई हैं। कार सवार चार बदमाशों ने महज 35 मिनट में दोनों एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें से रुपये पार कर दिए। एटीएम के अलर्ट सिस्टम से जब तक पुलिस को जानकारी मिली, तब तक बदमाश वहां से भाग चुके थे। एक एटीएम के पास स्थित घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपित नजर भी आए हैं। वे एक कार में गैस कटर और सारा सामान लेकर पहुंचे थे। अनुमान है कि दोनों एटीएम से करीब 35 से 40 लाख रुपये की चोरी हुई है।
जानकारी के अनुसार उक्त घटनाएं रात डेढ़ से दो बजे की बीच की है। नीले रंग की बेलेनो कार में चार बदमाश रात करीब 01:22 बजे पहले हुडको के श्रीराम चौक से तालपुरी की ओर जाने वाले रोड पर स्थित एटीएम में पहुंचे। आरोपितों ने अपना चेहरा ढंका हुआ था, सिर्फ एक आरोपित का चेहरा खुला था लेकिन, वो कैमरे के रेंज से बाहर था। इसलिए उसका चेहरा नहीं नजर आया है।
एटीएम बूथ में घुसते ही आरोपितों ने सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे मार दिया। इसके बाद गैस कटर से मशीन को काटकर पूरे रुपये निकाल लिए। वहां से आरोपित 01:38 बजे निकले और एक मिनट में मंगलवार बाजार के पास स्थित एटीएम में पहुंच गए। वहां पर भी आरोपितों ने महज 15 मिनट में चोरी की और वहां से भाग निकले।
एटीएम के अलर्ट सिस्टम से पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस रात करीब दो बजे वहां पहुंची तो वहां चोरी हो चुकी थी। आंशका जताई जा रही है कि हरियाणा के चोर गिरोह इसमें शामिल हो सकता है। हरियाणा में बिल्कुल इसी तरीके से चोरियां हुई हैं।
भिलाई नगर टीआइ मनोज प्रजापति ने बताया कि चोरी की जानकारी मिलते ही रात में पुलिस वहां पहुंच गई थी लेकिन, आरोपित वहां से भाग चुके थे। एक जगह लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपितों का सुराग मिला है। उसके आधार पर उनकी पतासाजी की जा रही है।