NCG NEWS DESK: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए एक नया तरीका अपनाया हैं। नितिन गडकरी ने राज्यसभा में हाईवे पर ट्रकों और गाड़ियों को प्रोटेक्ट करने और दुर्घटना को कम करने का प्लान बता दिया है। राज्यसभा में जब नितिन गडकरी ने पूछा गया कि कश्मीर में केंद्र सरकार काम तो काफी करा रही है, लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर दुर्घटनाएं कम नहीं हो रही हैं।
राज्यसभा में सवाल पूछते हुए नॉमिनेडेट सदस्य अली ने कहा कि अक्सर ट्रक का क्रैश इतना भंयकर होता है कि एक्सीडेंट क्रैश बैरियर रोक नहीं पता है। जब ये फिसलकर नीचे गिरते हैं तो कुछ भी नहीं मिलता है। इस पर नितिन गडकरी ने कहा कि, पहाड़ी इलाकों में एक्सीडेंट काफी ज्यादा होते हैं, ये बात बिलकुल सच है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पहले लोहे के बैरियर लगते थे जो हेवी दुर्घटना को रोक नहीं पाते थे लेकिन अब नई तकनीक आ गई है।
इसमें कंक्रीट में प्लास्टिक का एक गोल मशीन लगा होता है, जो किसी भी बडे़ से बडे़ दुर्घटना के प्रेशर को झेल लेता है और फिर ट्रक कितनी भी जोर के टक्कर मारे वह नीचे नहीं गिरता है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस तरह की दुर्घटना अक्सर उत्तराखंड, हिमाचल, कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश की तरह पहाड़ी इलाकों में होती है।