मारुति सियाज बंद होने की कगार पर, कंपनी दे रही बड़ा ऑफर
मारुति सुजुकी की प्रीमियम सेडान Ciaz जल्द ही भारतीय बाजार से अलविदा कह सकती है। बिक्री के गिरते आंकड़ों के चलते कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है। लेकिन, इससे पहले ग्राहकों को 45,000 रुपये तक का शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप एक लग्जरी सेडान खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। मारुति की यह सेडान होने वाली है बंद! खरीदने का आखिरी मौका, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
मार्च में हो सकता है प्रोडक्शन बंद, अप्रैल में बिक्री होगी बंद?
सूत्रों के मुताबिक, मार्च 2025 तक मारुति सियाज का प्रोडक्शन पूरी तरह बंद हो सकता है और अप्रैल 2025 से इसकी बिक्री रोक दी जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट से इसके कुछ वेरिएंट्स की कीमतें हटा दी गई हैं, जिससे इसकी बंद होने की अटकलें तेज हो गई हैं। मारुति की यह सेडान होने वाली है बंद! खरीदने का आखिरी मौका, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
कौन-कौन से वेरिएंट हो रहे हैं बंद?
Ciaz के कुल 7 वेरिएंट्स उपलब्ध थे – Sigma, Delta, Delta AT, Zeta, Zeta AT, Alpha, Alpha AT। अब वेबसाइट पर केवल Sigma, Delta और Delta AT की कीमत ही दिख रही है, जबकि Zeta, Zeta AT, Alpha और Alpha AT गायब हैं। इसका मतलब है कि मारुति धीरे-धीरे स्टॉक क्लियर कर रही है और जल्द ही इसे पूरी तरह बंद कर सकती है। मारुति की यह सेडान होने वाली है बंद! खरीदने का आखिरी मौका, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
सियाज पर मिल रहे तगड़े डिस्काउंट और ऑफर्स
मारुति सुजुकी Ciaz के स्टॉक को खत्म करने के लिए इस महीने ग्राहकों को बड़ा फायदा दे रही है –
✅ ₹10,000 का कैश डिस्काउंट
✅ ₹30,000 तक का स्क्रैपेज बोनस
✅ कुल मिलाकर 45,000 रुपये तक का बेनिफिट
मारुति सियाज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
मारुति ने Ciaz को 2024 में नए सेफ्टी अपडेट्स और डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया था। इसके इंजन और अन्य फीचर्स इस प्रकार हैं –
🔹 1.5L पेट्रोल इंजन – 103bhp पावर और 138Nm टॉर्क
🔹 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
🔹 माइलेज – मैनुअल में 20.65 km/l, ऑटोमैटिक में 20.04 km/l
🔹 सेफ्टी फीचर्स – ABS, EBD, हिल-होल्ड असिस्ट, ESP, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स
🔹 डुअल-टोन कलर ऑप्शन – रेड, ग्रे और ब्राउन के साथ ब्लैक रूफ
क्या Ciaz खरीदना अभी सही रहेगा?
अगर आप एक अफोर्डेबल लग्जरी सेडान खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है, क्योंकि कंपनी इस पर भारी डिस्काउंट दे रही है। लेकिन, चूंकि यह मॉडल जल्द ही बंद हो सकता है, इसलिए रिसेल वैल्यू और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता को भी ध्यान में रखना जरूरी है। मारुति की यह सेडान होने वाली है बंद! खरीदने का आखिरी मौका, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट