अंबेडकरनगर में पुलिस पर हमला, आरोपी गिरफ्तार
अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में एक दबंग युवक ने सरेआम पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। कोतवाली जलालपुर में तैनात आरक्षी रोहित सिंह एक मारपीट के मामले में पूछताछ कर रहे थे, तभी आरोपी विशाल जायसवाल ने उन पर हमला बोल दिया।
📌 घटना के मुख्य बिंदु:
👉 भरे चौराहे पर सिपाही की वर्दी पकड़कर दी गालियां
👉 जमीन पर पटककर लात-घूंसों से की मारपीट
👉 मोटरसाइकिल में तोड़फोड़, थाने में घुसकर हत्या की धमकी
घटना का पूरा विवरण
पीड़ित पुलिसकर्मी का बयान:
आरक्षक रोहित सिंह के अनुसार, रविवार को वे हेड कांस्टेबल अशोक कुमार बिंद के साथ थाने की रेशर मोबाइल से एक मारपीट के केस में आरोपी विशाल जायसवाल से पूछताछ कर रहे थे। थाने में घुसकर दबंगई, सिपाही को जान से मारने की धमकी
अचानक आरोपी भड़क गया और:
✔ सिपाही की वर्दी का कॉलर पकड़कर दी गालियां
✔ उंगली मरोड़कर जमीन पर पटक दिया और बुरी तरह पीटा
✔ मोटरसाइकिल की डिग्गी तोड़कर थाने में घुसकर हत्या करने की धमकी दी
घटना के चश्मदीद:
🔹 हेड कांस्टेबल अशोक कुमार बिंद और आसपास के लोगों ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा और किसी तरह पुलिसकर्मी को बचाया।
आरोपी पर सख्त कार्रवाई
🔴 कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया:
✔ आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
✔ विशाल जायसवाल को हिरासत में लिया गया, आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस का बयान:
“पुलिसकर्मियों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।” थाने में घुसकर दबंगई, सिपाही को जान से मारने की धमकी