NCG NEWS DESK BHOPAL ;-
एमपी नगर पुलिस ने आयुर्वेदिक दवा बेचने के नाम पर धाखाधड़ी करने वाली महिला और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी दो साल से फरार थे। इस मामले में एक आरोपी को पूर्व में पुणे से गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह ठगी की अन्य वारदात के इरादे से भोपाल पहुंचे थे। गिरोह गंभीर रूप से बीमार लोगों को आयुर्वेदिक इलाज से ठीक करने का झांसा दवाइयों के नाम पर ठगी करता था।
पुलिस के अनुसार वर्ष 2021 में एमपी नगर पुलिस को शिकायत मिली थी कि गंभीर बीमारी की आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज कराने का झांसा देकर दवाइयां उपलब्ध कराने के नाम पर करीब साढ़े सात लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात जालसाजों पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया। जांच के बाद पुलिस ने एक आरोपी अर्जुन वेंकटेश को पुणे से दबोच लिया था, जबकि महिला समेत तीन आरोपी फरार थे। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गिरोह दोबारा भोपाल पहुंचा है। मुखबिर के बताए ठिकाने पर पुलिस ने दबिश देकर शांता दुर्गाप्पा वेदू, करन यलप्पा वेदू और अनिल दुर्गाप्पा वेदू को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी कोल्हापुर महाराष्ट्र के हैं।
इस तरह करते थे ठगी
गिरोह के निशाने पर ऐसा परिवार रहता था, जिनका कोई सदस्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हो। इस प्रकार के बीमार लोगों को वह आयुर्वेदिक इलाज से पूरी तरह से ठीक करने का झांसा देते थे। इलाज के दौरान आरोपी कीमती दवाइयों के नाम पर लाखों रुपए लेकर हड़प लेते थे। गिरोह अपने साथ महिलाओं को रखता था, ताकि किसी को ठगी का अहसास न हो सके।
ये भी पढ़े :-