Tirupati Temple News: आंध्र प्रदेश के धार्मिक शहर तिरुपति से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ के प्रसिद्ध श्री गोविंदराजा स्वामी मंदिर में एक सिरफिरे शख्स ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी, बल्कि घंटों तक पुलिस और प्रशासन की नाक में दम कर दिया। नशे की हालत में धुत्त यह व्यक्ति मंदिर के गोपुरम (शिखर) पर चढ़ गया और ऐसी मांग करने लगा जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।
मंदिर की ऊंचाई पर चढ़कर मांगी शराब
Tirupati Temple News: हैरान कर देने वाली बात यह रही कि मंदिर के ऊपर चढ़ा यह व्यक्ति भगवान के दर्शन के लिए नहीं, बल्कि शराब के लिए चिल्ला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह चिल्ला-चिल्लाकर कह रहा था कि जब तक उसे शराब की बोतल नहीं मिलेगी, वह नीचे नहीं उतरेगा। काफी देर तक चले इस ड्रामे को देखने के लिए मंदिर परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
सुरक्षा घेरा तोड़कर कैसे पहुंचा ऊपर?
Tirupati Temple News: पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कुट्टाडी तिरुपति के रूप में हुई है, जो तेलंगाना के निजामाबाद जिले का निवासी बताया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल मंदिर की सुरक्षा पर उठ रहा है। बताया जा रहा है कि दर्शन का समय समाप्त होने के बाद भी वह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर अंदर घुसने में कामयाब रहा और सीधे मंदिर की ऊंचाई पर चढ़ गया।
3 घंटे तक थमी रही प्रशासन की सांसें
Tirupati Temple News: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग (Fire Brigade) की टीमें मौके पर पहुंचीं। उसे नीचे उतारने का मिशन काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि पुलिस को डर था कि जरा सी चूक से वह गिर सकता था। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने बड़ी सावधानी से उसे सुरक्षित नीचे उतारा।
“बस 90 ML की बोतल चाहिए थी…”
Tirupati Temple News: नीचे उतरने के बाद जब पुलिस ने उससे इस अजीबोगरीब हरकत की वजह पूछी, तो उसने बड़े आराम से कहा कि उसे सिर्फ 90 ML की एक बोतल चाहिए थी। फिलहाल, तिरुपति ईस्ट पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए गंभीर सवाल
Tirupati Temple News: तिरुपति जैसे अति-सुरक्षित धार्मिक स्थल पर इस तरह की चूक ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। पुलिस अब मंदिर के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की नजरों से कैसे बच निकला। मंदिर प्रशासन इस घटना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा कर रहा है।