पहाड़ों की रानी मसूरी से भी सुंदर हैं ये 2 हिल स्टेशन, कहा जाता है सीक्रेट
NCG News desk Masoori:-
मसूरी हर किसी ने घूमा होगा, लेकिन क्या आप ऐसे हिल स्टेशनों में गए हैं जो मसूरी से भी सुंदर हैं. दरअसल मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. ये हिल स्टेशन टूरिस्टों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है लेकिन जिन हिल स्टेशनों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपके दिल में बस जाएंगे.पहाड़ों की रानी मसूरी.
मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. दुनियाभर से टूरिस्ट मसूरी की सैर पर आते हैं. यह हिल स्टेशन प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन सैलानियों से भरा रहता है. दिल्ली-एनसीआर से काफी ज्यादा तादाद में टूरिस्ट मसूरी आते हैं और यहां एन्जॉय करते हैं. दिल्ली से नजदीक होने के कारण हर वीकएंड में इस हिल स्टेशन पर भीड़ बढ़ जाती है. गर्मियों में टूरिस्ट मसूरी भीषण गर्मी से बचने के लिए आते हैं और सर्दियों में यहां की बर्फबारी देखते हैं. देहरादून के पास होने के कारण मसूरी टूरिस्टों के बीच खासा पॉपुलर है. लेकिन हम आपको यहां दो ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं जो मसूरी से भी सुंदर हैं, और प्रकृति की गोद में बसे हुए हैं. ये दोनों हिल स्टेशन भी उत्तराखंड में ही हैं, और टूरिस्ट इनकी खूबसूरती की गिरफ्त में घिर जाते हैं. ये हिल स्टेशन हैं पिथारौगढ़ और बिनसर.पहाड़ों की रानी मसूरी.
पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ हिल स्टेशन को कुमाऊं की शान कहा जाता है. यह हिल स्टेशन बेहद सुंदर है और आप इसकी खूबसूरती को देखने के बाद कहेंगे कि यह मसूरी से भी ज्यादा सुंदर है. पिथौरागढ़ में टूरिस्ट कई जगहों की सैर कर कते हैं. यहां टूरिस्ट चौकोरी जा सकते हैं. यह जगह समुद्र तल से करीब 2010 मीटर की ऊंचाई पर है. सैलानी यहां से नंदा देवी, नंदा कोट और पंचाचूली की पहाड़ियों को निहार सकते हैं. ये हिमशिखर श्रृंखलाएं बेहद खूबसूरत हैं. पंचाचूली को पांच शिखरों के कारण यह नाम मिला है. टूरिस्ट पिथौरागढ़ जिले में बेरीनाग की सैर कर सकते हैं. यह छोटा-सा पहाड़ी गांव है. टूरिस्ट यहां गंगोलीहाट की सैर कर सकते हैं. यह जगह हाट कालिका मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. यहां मां काली का बेहद प्राचीन मंदिर है. इस सिद्धपीठ की स्थापना आदिगुरू शंकराचार्य ने की थी. पिथौरागढ़ में टूरिस्ट मुनस्यारी की सैर कर सकते हैं.पहाड़ों की रानी मसूरी.
बिनसर
उत्तराखंड का बिनसर हिल स्टेशन अल्मोड़ा जिले में है. इस हिल स्टेशन की सुंदरता आपका दिल जीत लेगी. यह हिल स्टेशन प्रकृति की गोद में बसा हुआ है और बेहद शांत है. आप यहां कई जगहों की सैर कर सकते हैं. यहां घने देवदार के जंगलों के बीच बिनसर महादेव का पवित्र मंदिर है. जो अपनी दिव्यता और आध्यात्मिक माहौल के लिए प्रसिद्ध है. इस मंदिर की बेहद मान्यता है. बिनसर में आप कसार देवी, जीरो प्वॉइंट और वन्यजीव अभयारण्य घूम सकते हैं.पहाड़ों की रानी मसूरी.
ये भी पढ़ें:-