आदिवासी बेटी नीतू सिंह ठाकुर बनी डीएसपी सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के पदाधिकारियों ने दी बधाई

आदिवासी बेटी नीतू सिंह ठाकुर बनी डीएसपी सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के पदाधिकारियों ने दी बधाई
NCG News desk Bastar :-

शनिवार को लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर उप पुलिस अधीक्षक बनी सुश्री नीतू सिंह ठाकुर से उनके गृह ग्राम घोटिया मे मुलाकात कर सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी । बस्तर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम घोटिया निवासी चंद्रभान सिंह ठाकुर माता रामबती ठाकुर की सुपुत्री ने छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की वर्ष 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण कर उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के पद चयनित होने पर समाज के पदाधिकारियों ने नीतू सिंह ठाकुर एवं उनके परिवार से मिलकर इस सफलता के लिए बधाई दी। समाज पदाधिकारियों ने बताया कि आदिवासी समाज की बेटी की इस सफलता पर हम आज गौरवांवित महसूस कर रहे है। आज नीतू सिंह ठाकुर जी की सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा है। उनसे प्रेरणा लेकर अब क्षेत्र के युवा भी इस तरह के उच्च स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी करेंगे।

इस दौरान युवा प्रभाग संभागीय उपाध्यक्ष लंबोदर मौर्य, घोटिया सरपंच डमरु कश्यप, विजय कश्यप, जिला मीडिया प्रभारी भुवनेश्वर बघेल,करन बघेल,घोटिया युवा प्रभाग अध्यक्ष बाल सिंह कश्यप, सचिव टुंगु मौर्य, गोविंद बघेल,बुदमन कश्यप, पिलधर कश्यप, कार्तिक बघेल, गणेश निषाद, महेश बंछोर आदि उपस्थित थे।









