रायपुर। छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोरी के मामले में एसजीएसटी (SGST) के दो अधिकारियों को गिरफ्तार कर विशेष अदालत ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को की थी।
गिरफ्तार अधिकारी कौन हैं?
रायपुर में पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इलोंका मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक पर दवा कारोबारी से घूस मांगने का आरोप है। छत्तीसगढ़: SGST के दो अधिकारियों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
कैसे हुई गिरफ्तारी?
दवा व्यापारी राहुल वर्मा ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी कि दोनों अधिकारी उनसे जीएसटी (GST) पेनल्टी से बचाने के नाम पर घूस मांग रहे थे।
- आरोप: जीएसटी में गड़बड़ी के सेटलमेंट के लिए 75 हजार रुपये की मांग की गई थी।
- पकड़: सीबीआई की 20 लोगों की टीम ने शुक्रवार को इन अधिकारियों को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। छत्तीसगढ़: SGST के दो अधिकारियों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड
सीबीआई ने आज दोनों आरोपियों को विशेष अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। यह छत्तीसगढ़ में पहली बार है कि एसजीएसटी के अधिकारियों को इस तरह गिरफ्तार किया गया हो। छत्तीसगढ़: SGST के दो अधिकारियों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
पूछताछ जारी
सीबीआई अब 14 दिन के दौरान इनसे जेल में पूछताछ करेगी ताकि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा सके। छत्तीसगढ़: SGST के दो अधिकारियों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल