सुकमा, छत्तीसगढ़: शनिवार, 1 मार्च 2025 को सुकमा के गुंडराजगुडेम जंगल में हुई मुठभेड़ में मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान हो गई है। ये दोनों माओवादी पांच-पांच लाख के इनामी थे। इस अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नक्सली साहित्य बरामद किया गया। सुकमा मुठभेड़ में मारे गए दो इनामी नक्सलियों की हुई पहचान, भारी मात्रा में हथियार बरामद
किन नक्सलियों की हुई पहचान?
🔹 सोड़ी लिंगे (महिला नक्सली) – पामेड़ एरिया कमेटी में सक्रिय, पश्चिम बस्तर बीजापुर निवासी
🔹 पोड़ियाम हड़मा (पुरुष नक्सली) – एसीएम कैडर, जनताना सरकार अध्यक्ष, पश्चिम बस्तर बीजापुर निवासी
⚠️ दोनों नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 5-5 लाख का इनाम घोषित था। सुकमा मुठभेड़ में मारे गए दो इनामी नक्सलियों की हुई पहचान, भारी मात्रा में हथियार बरामद
कैसे हुई मुठभेड़?
🔹 28 फरवरी 2025 को सुकमा पुलिस डीआरजी और 203 कोबरा बटालियन की टीम को शीर्ष माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली।
🔹 इसके बाद सुरक्षा बलों की टीम गुंडराजगुडेम जंगल में अभियान पर निकली।
🔹 1 मार्च की सुबह 9 बजे जंगल के बीच सुरक्षा बलों और सशस्त्र माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।
🔹 मुठभेड़ कई घंटों तक रुक-रुक कर चलती रही, जिसमें दो इनामी नक्सली मारे गए। सुकमा मुठभेड़ में मारे गए दो इनामी नक्सलियों की हुई पहचान, भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ के बाद क्या मिला?
🔹 1 बीजीएल लांचर
🔹 1 नग 12 बोर रायफल
🔹 5 बीजीएल सेल और 5 जिंदा राउंड
🔹 1 वायरलेस सेट
🔹 4 बीजीएल कॉटीज
🔹 भारी मात्रा में विस्फोटक, नक्सली साहित्य और अन्य सामान
यह बरामदगी सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।
सुरक्षा बलों का क्या कहना है?
– बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि लोकतंत्र और क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बस्तर पुलिस, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ, सीएएफ और सेंट्रल आर्म्ड फोर्स पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही हैं।
– आने वाले दिनों में नक्सल विरोधी अभियानों को और तेज किया जाएगा। सुकमा मुठभेड़ में मारे गए दो इनामी नक्सलियों की हुई पहचान, भारी मात्रा में हथियार बरामद