NCG NEWS DESK Jagdalpur :-
बस्तर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में लापरवाही बरतने वाले 2 सचिवों को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. कलेक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बकावंड ब्लॉक के दशापाल और कोलावल ग्राम पंचायत के सचिवों पर यह कार्रवाई की है.
दरअसल, बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम बकावंड ब्लॉक और बस्तर ब्लॉक का दौरे पर थे. इस दौरान कलेक्टर ने बकावंड जनपद के 93 पंचायतों और बस्तर जनपद के 88 पंचायतों के सचिवों की बैठक ली.
प्रधानमंत्री आवास योजना कार्य की प्रगति से नाखुश कलेक्टर ने दो सचिवों को निलंबित करने के निर्देश दिए. वहीं मनरेगा के कार्य में लापरवाही बरतने वाले रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण जारी करने के भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़े :-
- टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़
- मनरेगा फर्जीवाड़ा : मनरेगा में लूट को मिली छूट, रोजगार सहायक लगा रहें मजदूरों की फर्जी हाजिरी, जिम्मेदार अधिकारी मौन… शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं.. कही आपसी लेनदेन तो नहीं…?
- 18 लाख सिम कार्ड होंगे बंद, आपका मोबाइल नंबर भी हो सकता है शामिल