NCG NEWS DESK दुर्ग । जिले के अंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विनायकपुर के स्टॉप डेम में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान चुम्मन ठाकुर एवं शिवम सोनी के रुप में हुई हैं। बताया जा रहा है कि 6 दोस्त डेम घूमने गए हुए थे। इसे दौरान चुम्मन और शिवम दोनों बाइक धो रहे थे। बाइक धोते समय दोनों का पैर फिसल गया। पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए और बह गए।