NCG NEWS DESK Mumbai :-
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने कैंडिडेट्स की 15वीं लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के अनुसार बीजेपी ने पूनम महाजन की टिकट काट दी है। जबकि आतंकी कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील उज्जवल निकम को मुंबई उत्तर मध्य से चुनावी मैदान में उतारा गया है। बता दें कि उज्ज्वल निकम देश के सबसे मशहूर सरकारी वकीलों में से हैं, वह आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलवाने से लेकर, 1993 के बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल मामलों में सरकारी पक्ष की पैरवी कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, देवेंद्र फडणवीस का आभारी
बीजेपी से टिकट मिलने के बाद उज्ज्वल निकम ने कहा कि वर्षों तक मैंने गंभीर अपराधियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। आज मुझे एक अलग जिम्मेदारी दी गई है। मेरी प्राथमिकताएं देश का संविधान और कानून होंगी। मैं देखूंगा कि संसद में उचित प्रश्न और विषय उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि कानून कहता है कि 100 अपराधियों को रिहा किया जा सकता है, लेकिन एक निर्दोष को सजा नहीं दी जा सकती। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, देवेंद्र फडणवीस, बावनकुले और आशीष शेलार का आभारी हूं।
‘वैश्विक मंच पर PM मोदी ने देश की छवि बदली’
उज्ज्वल निकम ने कहा कि यह मेरे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे राजनीति का कोई अनुभव नहीं है। जब मैंने वकालत शुरू की, तो मैंने ऐसे मामलों पर काम किया। राजनीति मेरी विशेषता नहीं है, लेकिन मैंने बहुत अध्ययन किया है। वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की छवि बदल दी है। हमारे देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण है और इसलिए मैंने चुनाव लड़ने और भाजपा में शामिल होकर राजनीति में प्रवेश करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मैं कभी किसी को कम नहीं आंकता। आज संकष्टी है। मैं गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेता हूं। मैं किसी का अनादर नहीं करूंगा। आज मेरी उम्मीदवारी के बारे में पता चला। देवेन्द्र फडणवीस और आशीष शेलार अधिक अनुभवी हैं, वे चुनाव प्रचार की लाइन खींच देंगे। मेरा जन्म हनुमान जयंती के दिन हुआ था। मैं किसी के साथ कोई गलत काम नहीं करूंगा।
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट का इतिहास
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट पर किसी भी पार्टी का दबदबा नहीं रहा है। कभी यहां से बीजेपी जीती तो कभी कांग्रेस। शिवसेना और आरपीआई के उम्मीदवार भी यहां से जीतने में सफल रहे। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट से पूनम महाजन ने बाजी मारी थी। उन्होंने कांग्रेस नेता प्रिया दत्त को मात दी थी। एक ओर पूनम महाजन को जहां 4,86,672 वोट मिले थे, वहीं प्रिया दत्त को 3,56,667 वोट मिले थे।
ये भी पढ़े :-