NCG NEWS DESK UTTAR PRADESH :-
यूपी एसटीएफ ने महादेव एप और कुछ और Gaming/ Betting App के ज़रिये अरबों रूपये की ठगी करने वाले संगठित गिरोह पर दबिश दी है. यूपी एसटीएफ ने इस गिरोह के इंडिया हेड सहित 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग महादेव बुक ऐप और Gaming/ Betting App के जरिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर ठगी करते थे.
इसके लिए इस्तमाल होने वाले कार्पोरेट सिम 32 फर्जी कम्पनियों के नाम से पोर्ट कराकर लगभग 4000 सिमकार्ड दुबई भेजने वाले दो अभियुक्तों को STF ने गिरफ्तार किया है. STF ने इन लोगों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. इन लोगों की तलाशी लेने पर इनके पास से भारी मात्रा में कार्पोरेट सिम बरामद बरामद हुए है.
आरोपियों में अभय सिंह और संजीव सिंह शामिल हैं। दोनों आरोपी यूपी के देवरिया के रहने वाले हैं. ये आरोपी गेमिंग एप से टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, हॉर्स राइडिंग, इलेक्शन आदि पर अवैध तरीके से आनलाइन बेटिंग कसीनो, तीन पत्ती, कैरम, लूडो आदि गेम खिलाकर ठगी करते थे.
ये भी पढ़े :-