विजय शर्मा पर लगा आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

NCG NEWS DESK RAIPUR :-
छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें गृह मंत्री विजय शर्मा पर इस दौरान आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गए है. दरअसल पुलिस होली मिलन समारोह के दौरान आम नागरिकों से उन्होंने ज्ञापन ली थी. जिसके चलते उन पर इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई हैं. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने इस मंत्रियों के बंगलों में कर्मचारी और सरकारी अधिकारियों के आवाजाही करने पर भी रोक लगाए जाने की मांग की गई है.
वहीं इस संदर्भ में कांग्रेस पार्टी के विधि विभाग के अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन ने इस दौरान बताया हैं कि आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर इस दौरान शिकायत की गई है. इसके अलावा उन्होंने इस मामले तत्काल कार्रवाई करने को लेकर मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा हैं कि देश में लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा के द्वारा होली मिलन समारोह के दौरान उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव और विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के नागरिकों उन्होंने इस दौरान खुलेआम ज्ञापन लेने के संदर्भ में उन पर आदर्श आचार संहिता के घोर उल्लंघन करने का आरोप लगा हैं.

ये भी पढ़े :-
- IPL 2024 : जानें इंडियन प्रीमियर लीग ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है सबसे आगे, लिस्ट में टॉप पर ये स्टार
- चिट्ठी में ‘कीमत चुकाने’ से खुला टिकट कटने का राज !
- Lok Sabha Elections 2024 : आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेसी नेता, पार्टी दफ्तर में लगाया पोस्टर, कहा – पार्टी हाईकमान बताएं, मेरी तपस्या में क्या कमी है?









