रायपुर में कानून की धज्जियां: पुलिस पहुंची, फिर भी नहीं रुका शोर!
रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में उर्स कार्यक्रम के दौरान आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं। देर रात 4:00 बजे तक DJ और साउंड सिस्टम की तेज आवाज ने क्षेत्रवासियों को परेशान किया। उर्स कार्यक्रम में आचार संहिता का उल्लंघन: रातभर बजता रहा DJ और साउंड सिस्टम!
कैसे हुआ आचार संहिता का उल्लंघन?
✅ निकाय चुनाव 2025 को देखते हुए रायपुर सहित पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू है।
✅ पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, तो DJ और साउंड सिस्टम अचानक बंद कर दिया गया।
✅ पुलिस के जाते ही फिर से शोरगुल शुरू कर दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हुई। उर्स कार्यक्रम में आचार संहिता का उल्लंघन: रातभर बजता रहा DJ और साउंड सिस्टम!
पुलिस की कार्रवाई: होगी सख्त सजा!
👉 पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उक्त आयोजक के खिलाफ FIR दर्ज होगी।
👉 DJ और साउंड सिस्टम जब्त किए जाने की तैयारी की जा रही है।
👉 राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन अपराध की श्रेणी में आता है, जिसके तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उर्स कार्यक्रम में आचार संहिता का उल्लंघन: रातभर बजता रहा DJ और साउंड सिस्टम!
अब बड़ा सवाल?
– क्या आयोजकों पर सख्त कार्रवाई होगी?
– चुनावी माहौल में आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाएगा या ऐसे ही नियम तोड़े जाते रहेंगे?
– क्या रायपुर पुलिस अब कठोर कदम उठाएगी? उर्स कार्यक्रम में आचार संहिता का उल्लंघन: रातभर बजता रहा DJ और साउंड सिस्टम!