NCG NEWS DESK RAIPUR :-
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वे अपने अहंकार में कहते रह गए, मैं हूं तो भरोसा है. उनके कार्यकर्ता उनके मुंह पर ही कह रहे हैं, 5 साल हमारी सुनी ही नहीं गई. हमें प्रताड़ित किया गया.
सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता ने उनके धोखे को पहले ही पहचान लिया था और मोदी की गारंटी पर विश्वास अटूट रहा. जो अपने दरी उठाने वाले कार्यकर्ताओं के नहीं हुए वे जनता के क्या होंगे भला.
बता दें कि पूर्व सीएम और लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल राजनांदगांव चुनावी दौरे पर पहुंचे थे. जहां उनके पार्टी के नेता ने भरे मंच से ही अपनी भड़ास निकाली. ये तक कहने से उन्होंने गुरेज नहीं किया कि मेरी बाते यदि बुरी लगी हो तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर दें.
कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ ने मंच से अपनी भड़ास निकालते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सामने कहा, पांच साल में कार्यकर्ताओं का काम और सम्मान नहीं हुआ. पांच साल एक ही नेता दिखा, आज वह गायब हो गया. पांच साल हम आपसे मिलने के लिए तरस गए.
ये भी पढ़े :-
- जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 144 लागू
- राहुल गांधी की ‘शक्ति’ वाली टिप्पणी पर मोदी का पलटवार, बोले – मैं जान की बाजी लगा दूंगा
- Bishrampur Breaking News: बांसबाड़ी में मिली प्रेमी युगल जोड़े की गर्दन कटी लाश, गड्ढे में पड़ी थी युवती, फांसी के फंदे पर लटका था युवक