धुरवा डेरा: चिलचिलाती गर्मी में सैर करे बस्तर की हसीन वादियों में.. धुरवा डेरा बना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र
NCG News desk Bastar:-
धुरवा डेरा: गर्मियों का मौसम और बच्चों का वेकेशन एक ऐसा समय है जिसमें हर किसी का कही न कहीं घूमने का प्लान तैयार करता है. क्या आप भी इस चिलचिलाती गर्मी के मौसम में ऐसी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं जहां का मौसम ठंडा हो, शांत, सुकून और हसीन वादियों का दीदार हो तो आप भी छत्तीसगढ़ के बस्तर स्थित धुरवा डेरा घूमने आ सकते हैं.
धुरवा डेरा: यहां आप भी आदिवासी संस्कृति से रूबरू होने के अलावा लोकल और देशी स्वादिस्ट व्यंजन का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं. पहले जब छत्तीसगढ़ के बस्तर का जिक्र होता था तो लोग नक्सली का भय और संसाधनों की कमी का अंदाजा लगाते थे लेकिन आज की तारीख में स्थिति ऐसी नहीं है. बस्तर अब पर्यटन के दृष्टि से काफी आगे बढ़ रहा है. जहा बड़ी से बड़ी फिल्मो की शूटिंग हो चूकी है एवं वर्त्तमान में रामायण सीरियल कि शूटिंग चल रही है.
धुरवा डेरा: अब बस्तर के पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने पर काफी जोर दिया जा रहा है. अब बिलकुल भी आश्चर्य की बात नहीं है कि यहाँ गांव-गांव बिजली पहुंच रही है. जिला मुख्यालय जगदलपुर से महज 40 किलोमीटर दूर कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान स्थित हैं. इस नेशनल पार्क के अंदर खूबसूरत वादियों के बीच बनाए गए धुरवा डेरा से बस्तर के ग्रामीण अंचलों की खूबसूरती देखते ही है.
धुरवा डेरा: इसके साथ ही आसपास मौजूद गांव में आदिवासी परंपरा, रीति रिवाज देखने को मिलती है. जिसका आप अपने घर परिवार वालों या दोस्तों के साथ लुफ्त उठा सकते हैं. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक धम्मशिल गणवीर ने को बताया कि जितनी बड़ी संख्या में लोग बस्तर देखने आने के लिए रूचि दिखा रहे हैं. धुरवा डेरा को बस्तर के नैसर्गिक सौंदर्य के बीच बनाया गया है, जहां से एक किलोमीटर की दूरी पर कांगेर वाटरफॉल है तो वही कांगेर वैली पार्क के खूबसूरत घने जंगल और छोटे छोटे तालाब और पहाड़ है.
धुरवा डेरा: पर्यटक यहां के होमस्टे भी कर सकते हैं. एक फैमिली के लिए यहां 1 दिन का चार्ज 1500 रुपये रखा गया है, जिसमें देसी हटस का आनंद लेने के साथ यहां पर्यटकों को पूरी तरह से बस्तर के आदिवासियों की ट्रेडिशनल फूड्स को परोसा जाता है. जिसका अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है. अधिक जानकारी और होमस्टे बुकिंग के लिए निम्न मोबाइल नंबर 7999376721, 7587016500 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़े :-
- महामाया एयरपोर्ट के रनवे को देखकर मुख्यमंत्री ने जताई खुशी, कहां सरगुजा की एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से यहां पर्यटन को मिलेगा जबरदस्त बढ़ावा
- बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को भाया MP: धार्मिक और पर्यटन स्थलों की कर रही सैर, महाकाल मंदिर दर्शन के बाद भीमबेटका का किया दौरा, एमपी टूरिज्म की तारीफ
- पर्यटको पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही टूरिस्टो की बाढ़