🩺 सरकारी डॉक्टर पर पोर्न फिल्म बनाने का आरोप, पत्नी ने लगाए चौंकाने वाले आरोप
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में तैनात सीएचसी और जेल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. वरुणेश दूबे पर उनकी पत्नी शिम्पी पांडेय ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। शिम्पी का कहना है कि उनके पति एक युवक के साथ अश्लील वीडियो बनाते थे और उन्हें पोर्न साइट्स पर अपलोड करके पैसा कमाते थे।सरकारी डॉक्टर पर पोर्न फिल्म बनाने का आरोप
📲 सबूतों के साथ सामने आई पीड़िता, बोली- घर में छिपे हैं सारे राज
शिम्पी ने पुलिस को वीडियो और अन्य साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं। उनका कहना है कि डॉक्टर का सरकारी आवास इन कुकर्मों का अड्डा बना हुआ था और अगर पुलिस वहां की ठीक से तलाशी ले तो कई राज उजागर हो सकते हैं।सरकारी डॉक्टर पर पोर्न फिल्म बनाने का आरोप
उन्होंने कहा,
“मैंने विरोध किया तो पति ने बुरी तरह मारपीट की। फिर जबरन मुझे गोरखपुर भेज दिया गया।”
🔐 पुलिस ने डॉक्टर के आवास का ताला तोड़ा, शुरू की जांच
पीड़िता की शिकायत और प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर सोमवार शाम पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। देर रात पुलिस टीम ने डॉक्टर के सरकारी आवास का ताला तोड़कर जांच शुरू की। फिलहाल डॉक्टर फरार हैं और उनका मोबाइल भी बंद बताया जा रहा है।सरकारी डॉक्टर पर पोर्न फिल्म बनाने का आरोप
📍 प्रशासन के पास पहुंची पीड़िता, डीएम से भी की शिकायत
शिकायतकर्ता शिम्पी पांडेय ने जिलाधिकारी से मिलकर भी इस पूरे मामले की जानकारी दी है। डीएम ने मामले की जांच सीएमओ को सौंपी है।सरकारी डॉक्टर पर पोर्न फिल्म बनाने का आरोप
इस बीच शिम्पी अपने परिजनों के साथ डॉक्टर के सरकारी आवास के बाहर डटी हुई हैं और कह रही हैं कि:
“जब तक पुलिस अंदर की जांच नहीं करती, तब तक ताला नहीं हटने दूंगी। डॉक्टर सबूत मिटाने की कोशिश करेंगे।”
🔁 डॉक्टर का पलटवार – पत्नी के आरोपों को बताया साजिश
डॉ. वरुणेश दूबे की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उन्होंने एक पुराना घरेलू विवाद का वीडियो जारी किया है, जिसे पत्नी के दावों को कमजोर करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।सरकारी डॉक्टर पर पोर्न फिल्म बनाने का आरोप