रिसाली निगम की चल-अचल संपत्ति के बारे में क्या राजेंद्र साहू कुछ बोलेंगे? रिसाली क्षेत्र की जनता के सुलगते सवाल….
कहां है रिसाली निगम की संपत्ति का ब्यौरा ?
NCG News desk Bhilai:-
जब से रिसाली निगम का गठन हुआ है तब से रिसाली की जनता रिसाली निगम की चल अचल संपत्ति का विवरण मांग रही है लेकिन रिसाली निगम की कांग्रेस सरकार रिसाली की जनता को निगम की चल अचल संपत्ति का ब्यौरा देने का पदेन कर्तव्य पूरा नहीं कर रही है इसलिए रिसाली की जनता तत्कालीन मंत्री, वर्तमान महापौर,निगम प्रशासन से बेहद खफा है और आगामी लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी राजेंद्र साहू से जनता प्रश्न पूछ रही है कि; कहां है रिसाली निगम की चला चल संपत्ति…ये सवाल आगामी लोकसभा प्रत्याशी एवं कांग्रेस कार्यकाल में शीर्ष नेतृत्व के बेहद करीबी रहे नेता राजेंद्र साहू से क्षेत्र की जनता कर रही है…(रिसाली निगम की चल-अचल संपत्ति )
ये भी पढ़ें:- निर्वाचन अपराधी का संरक्षक कौन ? खोज का विषय
कांग्रेस कार्यकाल में रिसाली निगम को उपेक्षित क्यों रखा ?
कांग्रेस कार्यकाल में गठित किया गया रिसाली निगम सभी तरफ से ऊपेक्षाओं की पोटली बना हुआ है। आपको बता दे कि रिसाली निगम को न तो उसके हिस्से का शासकीय अस्पताल मिला, न हीं रोड मिली, न हीं नाली मिली, न हीं चल चल संपत्ति का अनुपातिक हिस्से का बटवारा मिला, न हीं बस मिली है। न हीं कोई सुख सुविधा मिली जैसे कि सफाई, पेय जल व्यस्था, बस सेवा जैसे कुछ सुविधा भी रिसाली निगम को नहीं मिली; ऐसा क्यों ?? क्या राजेंद्र साहू जो की कांग्रेस शासन में बड़े ओहदे पर रहे है वो रिसाली की जनता को बताने का कष्ट करेंगे की रिसाली निगम लोक सुविधाओ से वंचित क्यों रहा? ये रिसाली की जनता के सुलगते सवाल है। (रिसाली निगम की चल-अचल संपत्ति )
भिलाई और रिसाली निगम की चल अचल संपत्ति का ब्यौरा कौन बतायेगा?
भिलाई महापौर और महापौर रिसाली ने रिसाली निगम को सब तरफ से नुकसान पहुंचाया है इस नुकसान का सबसे पहले उदाहरण चल-अचल संपत्ति का विवरण है जिसको की रिसाली की जनता को नहीं बताया जा रहा जबकि इस संबंध में जन सामान्य द्वारा लिखित आवेदन देकर जानकारी मांगी गई है लेकिन उसके बावजूद जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी रिसाली की जनता को अंधेरे में रखे हुए है। गौर तलब रहे की भिलाई और रिसाली के निगम प्रशासन का पदेन कर्तव्य हैं कि वह निगम की चला चल संपत्ति का विवरण हर साल सार्वजनिक करें साथ ही साथ प्रत्येक वर्ष होने वाली आमसभा में इसको प्रस्तुत करें। लेकिन सभी को पता है कि निगम की आमसभा में चल-अचल संपत्ति का विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया है और यदि किया भी गया है। इसकी जानकारी जनता को नहीं दी गई । कांग्रेस कार्यकाल में कद्दावर नेता व सीएम के करीबी रहे एवं कांग्रेस पार्टी से वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू; क्या इसके बारे में कुछ बोलेंगे? क्या रिसाली कि जनता राजनैतिक उपेक्षा के चलते मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहेगी? क्या रिसाली निगम की जनता राजनैतिक उपेक्षा झेलने वाली मशीन है ?रिसाली निगम की चल-अचल संपत्ति
रिसाली महापौर खामोश क्यों ?
रिसाली निगम बनने के बाद से रिसाली वासियों के साथ कांग्रेस की सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है क्योंकि रिसाली वालों को आधारभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है और निगम को अदा किया गया टैक्स का विवरण भी रिसाली वासियों को नहीं बताया जा रहा है न ही उसे नियमतया सार्वजनिक किया जा रहा है; जिसका कारण क्या है यह रिसाली की जनता भलीभांति जानती है लेकिन रिसाली महापौर इस ज्वलंतशील मुद्दे पर खामोश है। इसलिए सभी क्षेत्रवासियों एवं गणमान्य नागरिकों को यह जानने की उत्सुकता है। जब इस मामले से पर्दा कब उठेगा तब रिसाली के महापौर के विरुद्ध क्या कार्रवाई होगी और यह कार्रवाई कौन करवायेगा ?रिसाली निगम की चल-अचल संपत्ति
अविभाजित भिलाई से रिसाली निगम क्षेत्र जब से अलग हुआ तब से तत्कालीन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रिसाली निगम के हित रक्षण के लिए कुछ नहीं किया और रिसाली निगम को नुकसान पहुंचाने वाली सभी प्रशासकीय गतिविधियों का मुकदर्शन किया इसलिए ताम्रध्वज साहू को रिसाली निगम की जनता ने नकार दिया। अब राजेंद्र साहू की बारी है कांग्रेस पार्टी के इस लोकसभा प्रत्याशी को रिसाली निगम की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा विगत कांग्रेस शासन और रिसाली निगम सरकार द्वारा नहीं दिए जाने का असल कारण बताना पड़ेगा राजेंद्र साहू को रिसाली की उपेक्षा किए जाने पर जवाब तो देना पड़ेगा।रिसाली निगम की चल-अचल संपत्ति
–अमोल मालूसरे
समाज सेवक और राजनैतिक विश्लेषक
नोट :- इस लेख के विषयवस्तु पर किसी को दाव-आपत्ति हो तो उनका अमोल मालुसरे सहर्ष स्वागत करता है सक्षम न्यायालय में याचिका दायर कर अमोल मालुसरे को पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर अवश्य दें ।