रायपुर में डिप्टी CM के बंगले के बाहर सनसनी: अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर महिला ने पिया फिनाइल, मचा हड़कंप

Raipur News: रायपुर में डिप्टी CM के बंगले के बाहर सनसनी: अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर महिला ने पिया फिनाइल, मचा हड़कंप, राजधानी रायपुर में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बंगले के बाहर प्रदर्शन कर रही एक महिला ने फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की। महिला अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही थी। घटना के बाद उसे गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन
दरअसल, दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मियों के परिजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से रायपुर में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ अपनी मांगों को लेकर पंचायत मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के आवास पर पहुंची थीं। जब उन्हें पता चला कि मंत्री घर पर नहीं हैं, तो वे बंगले के बाहर ही धरने पर बैठ गईं।रायपुर में डिप्टी CM के बंगले के बाहर सनसनी
पुलिस से झूमाझटकी के बीच पिया फिनाइल
दोपहर करीब 2 बजे, मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने जब प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की, तो माहौल गरमा गया। इसी बीच एक महिला ने चिल्लाकर अपना थैला मांगा और उसमें से फिनाइल की बोतल निकालकर पी ली। यह देखते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य महिलाओं के होश उड़ गए। पुलिस ने तुरंत महिला को रोका और उसे अस्पताल पहुंचाया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।रायपुर में डिप्टी CM के बंगले के बाहर सनसनी
कौन है महिला? अस्पताल में हालत नाजुक
फिनाइल पीने वाली महिला की पहचान अश्वनी सोनवानी के रूप में हुई है, जो जांजगीर-चांपा जिले की रहने वाली हैं। वे दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी अनुकंपा संघ की जिला अध्यक्ष भी हैं। फिलहाल, उन्हें रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे परिवारों की हताशा और पीड़ा को सामने ला दिया है।रायपुर में डिप्टी CM के बंगले के बाहर सनसनी









