जगदलपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना से प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को हर महीने लाभ मिल रहा है, लेकिन बस्तर जिले में ऐसी कई महिलाएं हैं, जो इस योजना से वंचित हैं। बस्तर में करीब 15 हजार महिलाओं के आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं, जिसके बाद ये महिलाएं सरपंच, सचिव से लेकर सांसद तक के दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं। बस्तर में महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा महिलाओं को, 15 हजार आवेदन हुए रिजेक्ट, भाजपा सांसद से इंसाफ की गुहार
महतारी वंदन योजना का लाभ न मिलने से महिलाएं परेशान
बस्तर की गरीब महिलाएं महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित हैं, हालांकि इन्होंने अपना आवेदन नगरनार ग्राम पंचायत स्तर पर जमा किया था। इसके बावजूद उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। महिलाएं अब सरकार से जल्द इस योजना का लाभ देने की मांग कर रही हैं। आदिवासी बाहुल्य बस्तर क्षेत्र की महिलाएं जो पात्र होते हुए भी योजना से वंचित हैं, अब अधिकारियों के पास जाने के बजाय भा.ज.पा. सांसद से इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। बस्तर में महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा महिलाओं को, 15 हजार आवेदन हुए रिजेक्ट, भाजपा सांसद से इंसाफ की गुहार
महिलाओं का आवेदन फिर भी क्यों रिजेक्ट हुआ?
नगरनार पंचायत की कई महिलाओं ने बताया कि उन्होंने फॉर्म दो-तीन बार भरे हैं, लेकिन उन्हें अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है। आवेदन भरने के 9 महीने बाद भी उन्हें कोई पैसा नहीं मिला। महिलाएं कहती हैं कि सरपंच ने उनसे कहा था कि पैसे मिलेंगे, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। सरपंच से लेकर संबंधित सभी अधिकारी यही कहकर टाल रहे हैं कि योजना का लाभ मिल जाएगा। बस्तर में महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा महिलाओं को, 15 हजार आवेदन हुए रिजेक्ट, भाजपा सांसद से इंसाफ की गुहार
भाजपा सांसद का भरोसा – जल्द मिलेगा लाभ
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी और माना कि जिले में ऐसी हजारों महिलाएं हैं, जिनके आवेदन रिजेक्ट हुए हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन में कोई न कोई गलती हो सकती है, लेकिन जैसे ही महतारी वंदन योजना का पोर्टल खुलेगा, महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त करेंगी। सांसद ने भरोसा दिलाया कि सभी महिलाओं को जल्द लाभ मिलेगा। बस्तर में महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा महिलाओं को, 15 हजार आवेदन हुए रिजेक्ट, भाजपा सांसद से इंसाफ की गुहार