राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में मनाया गया विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस
NCG News desk Bilaspur:-
बिलासपुर। राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर छ.ग के मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता विभाग के द्वारा मनोरंजन रुम मे विश्व आटिज्म जागरूकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डाॅ प्रभु चौधरी के द्वारा आटिज्म पीड़ित बच्चो के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध कराने की बात कही गयी और भविष्य मे बड़े स्तर पर कार्यक्रम करवाने की बात रखी गयी। (राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी)
डाॅ अल्का अग्रवाल के द्वारा आटिज्म पीड़ित मरीजो के लक्षण, कारण, निदान एवं रोकथाम के बारे मे जानकारी दी गयी। जरीना सिद्दीकी के द्वारा आटिज्म पीड़ित बच्चो को दी जाने वाली सरकारी योजनाओ के बारे मे जानकारी दी गयी। नर्सिंग अधीक्षक वानी खटकर सिस्टर ने कहा कि आटिज्म पीड़ित बच्चो को थैरेपी के माध्यम से चिकित्सा दी जा सकती है। नर्सिंग मैट्रन खेलकला माण्ड्रे सिस्टर ने चिकित्सालय मे उपलब्ध सुविधाओ के बारे मे जानकारी दी।(राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी)
कार्यक्रम मे उपस्थित चिकित्सालय के सभी अधिकारी कर्मचारी, नर्सिंग छात्र छात्राओ और परीजनो का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मंच संचालन डाॅ दीप्ति (धुरंधर) श्योकंद के द्वारा किया गया।(राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी)
ये भी पढ़ें:-
- Health Tip’s : इन रोगियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है कटहल का सेवन,हो सकती है बड़ी समस्या, जानिए विस्तार से..
- Health : इन दो स्वास्थ्यवर्धक कैप्सूल को आयुष विभाग ने किया बैन, बहुत अत्याधिक मात्रा में पाया जाता है…
- Health Tips: सदाबहार फूल सेहत के लिए है बेस्ट , इन गंभीर बीमारियों को दूर रखने में करता है मदद
- Health Benefits of Giloy: गिलोय का जूस, रोगों को जड़ से कर देता है साफ