NCG NEWS DESK Giridih :-
झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक 300 फीट ऊंची चालू टावर लाइन में चढ़ गया। जहां दो घंटे तक युवक नशे की हालात में टावर में चढ़ कर खूब बवाल काटा। जिसे लेकर लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गया। घटना की सूचना उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह को मिली। जहां से इसकी सूचना बगोदर पुलिस को दी गई। जहां स्थानीय मुखिया, उप प्रमुख और ग्रामीणों के प्रयास से समझा कर करीब डेढ़ घंटे के बाद उतारा गया। युवक की पहचान बगोदर के घाघरा भुइयां टोला निवासी रति भुइयां के रूप में की गई।हाईटेंशन टावर पर नशे की हालत में चढ़ा युवक
जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह युवक नशे की हालत में टावर पर चढ़कर बैठ गया और कई घंटों तक ड्रामा करता रहा। पहले तो युवक नशे में टावर के नीचे ही नौटंकी कर रहा था, लेकिन जैसे-जैसे उस पर नशा प्रभावी होता गया, उसकी ड्रामेबाजी बढ़ती गई। युवक की ड्रामेबाजी इस कदर बढ़ गयी कि वह 300 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ कर फिल्मी अंदाज में अलग – अलग डायलॉग बोलने लगे। जैसे ही युवक पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उसकी नाटकबाजी देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।हाईटेंशन टावर पर नशे की हालत में चढ़ा युवक
युवक की इस हरकत को देख पूरे इलाके इसकी खूब चर्चा हो रही है। जिस वक्त युवक बिजली के टावर पर चढ़ा हुआ था। उस वक्त बिजली भी चालू थी। इसलिए ग्रामीणों को यह चिंता सता रही थी कि चालू बिजली लाइन में युवक की इस हरकत से युवक को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने किसी तरह युवक को करीब डेढ़ घंटे तक बहलाया-फुसलाया। तब जाकर युवक टावर से नीचे उतरा।हाईटेंशन टावर पर नशे की हालत में चढ़ा युवक
ये भी पढ़े :-
- सीमा हैदर और सचिन की मुश्किलें बढ़ी, पहले पति ने दोनों को भेजा 3-3 करोड़ का नोटिस
- फिल्म “बस्तर-द नक्सल स्टोरी” का ट्रेलर रिलीज, नक्सलियों के खिलाफ जंग लड़ती हुई नजर अदा शर्मा
- प्रधानमंत्री 6 मार्च को शहर की जनता को करेंगे संबोधित, लाभान्वित हितग्राही से करेंगे संवाद