जांजगीर-चांपा: पति की दर्दनाक मौत, पत्नी से अलगाव बना कारण
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना अंतर्गत किरित गांव में एक युवक ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी पत्नी के प्रति भावुक संदेश और दो अंतिम इच्छाएं जाहिर कीं। उसने कहा, “मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता, मरने से पहले चाहता हूं कि तुम्हारी गोद में सिर रखकर मरूं। युवक ने जहर पीकर की आत्महत्या, सुसाइड वीडियो में व्यक्त की दो अंतिम इच्छाएं
पारिवारिक तनाव ने युवक को धकेला मौत की ओर
28 वर्षीय मुकेश कुमार धीवर ने 8 साल पहले अपने ही गांव की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। उनके दो बच्चे भी थे और जीवन सामान्य चल रहा था, लेकिन हाल के दिनों में पति-पत्नी के बीच अनबन बढ़ गई। इस विवाद के कारण मुकेश की पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई, जिससे मुकेश मानसिक रूप से टूट गया। युवक ने जहर पीकर की आत्महत्या, सुसाइड वीडियो में व्यक्त की दो अंतिम इच्छाएं
खेत में कीटनाशक पीकर बनाई अंतिम वीडियो
घटना 15 सितंबर की है जब मुकेश ने अपने खेत में जाकर “ऑल क्लियर” नामक कीटनाशक दवा पी ली। उसने करीब 100 मिलीलीटर दवा एक ही बार में निगल ली। इस दौरान उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने अपनी भावनाओं को छत्तीसगढ़ी में व्यक्त किया। युवक ने जहर पीकर की आत्महत्या, सुसाइड वीडियो में व्यक्त की दो अंतिम इच्छाएं
छत्तीसगढ़ी में कहा दिल छूने वाला संदेश
अपने सुसाइड वीडियो में मुकेश ने कहा, “पाय लागी मौसा, अगर बेटे से कोई गलती हुई हो तो माफ कर देना। मेरे पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है। मेरी पत्नी भी मुझसे अलग रहना चाहती है, तो रहने दो। मैं परेशान हो गया हूं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तुम तक पहुंच जाएगा। युवक ने जहर पीकर की आत्महत्या, सुसाइड वीडियो में व्यक्त की दो अंतिम इच्छाएं
दिल की बातों को शब्दों में बयां किया
मुकेश ने आगे कहा, “ऐसा नहीं है कि मैं अपने बच्चों को पाल नहीं सकता, लेकिन तुम्हारा व्यवहार समझ नहीं आता। तुम दिमाग से सोचती हो, जबकि मैं दिल से। मैंने कहा था कि अगर तुम मुझे छोड़ दोगी तो मैं मर जाऊंगा, और अब वही हो रहा है। युवक ने जहर पीकर की आत्महत्या, सुसाइड वीडियो में व्यक्त की दो अंतिम इच्छाएं
इलाज के दौरान हुई मौत
जहर पीने के बाद मुकेश की तबीयत बिगड़ गई और परिजनों ने उसे नवागढ़ के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 17 सितंबर को उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। युवक ने जहर पीकर की आत्महत्या, सुसाइड वीडियो में व्यक्त की दो अंतिम इच्छाएं.