NCG NEWS DESK PITHAURA:-
पिथौरा: पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी पिथौरा प्रेमलाल साहू के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों तथा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों के ऊपर अंकुश लगाने की मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था.
आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में दिनांक 14/08/2023 को मुखबीर की सूचना पर आरोपी झलप सरेकेल मार्ग झूमर तालाब के पास ग्राम झलप में हमराह स्टाफ के आरोपी प्रवीण बंजारे पिता ओमप्रकाश बंजारे उम्र 23 वर्ष साकिन कसहीबाहरा, पिथौरा के विरूद्ध विधि अनुसार कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी अंदर एक खाखी रंग के कार्टुन में 48 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180-180 एमएल भरी 8,640 एमएल शराब 3,840 रूपये एवं घटना में प्रयुक् एक मोटर सायकल हिरो HF डीलक्स क्रमांक CG 06 GX 5766 जिसका चेचिस नम्बर MBLHAW134NGH11780 इंजन नम्बर HA11EWNGH10712 कीमती करीबन 70,000 रूपये, 73,840 रूपये परिवहन करते मिलने पर थाना पटेवा में अपराध क्रमांक 124/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायालय ज्यूडिशयल रिमाण्ड पर भेजी गई है। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार नाग थाना प्रभारी थाना पटेवा, प्रआर प्रदीप बरिहा, आरक्षक आशीष जांगड़े, आरक्षक राकेश बंजारे व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।