तोमर बंधुओं की काली कमाई का भंडाफोड़: रायपुर से सुल्तानपुर तक पुलिस का एक्शन, सोना-चांदी और दस्तावेज जब्त

तोमर बंधुओं की काली कमाई का भंडाफोड़: रायपुर से सुल्तानपुर तक पुलिस का एक्शन, सोना-चांदी और दस्तावेज जब्त
मुख्य बिंदु:
-
रायपुर के कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र और रोहित तोमर की गिरफ्तारी की कोशिश तेज
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us! -
2 किलो सोना, 10 किलो चांदी और 100+ प्रॉपर्टी दस्तावेज बरामद
-
रायपुर पुलिस की टीमें यूपी और दिल्ली के लिए रवाना
-
काले धन को सफेद करने के लिए सहयोगियों का इस्तेमाल, कई और लोग रडार पर
सूदखोरी से खड़ा हुआ काला साम्राज्य, अब पुलिस की पकड़ में
रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी में सालों से सूदखोरी और अवैध लेन-देन के जरिये करोड़ों की संपत्ति खड़ी करने वाले तोमर बंधु, वीरेंद्र और रोहित, अब कानून के शिकंजे में आ चुके हैं। रायपुर पुलिस को सूचना मिली है कि दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में छिपे हो सकते हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ने के लिए स्पेशल टीमें यूपी और दिल्ली रवाना होंगी।तोमर बंधुओं की काली कमाई का भंडाफोड़
मददगारों के ठिकानों पर छापा, सोना-चांदी और दस्तावेज जब्त
पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर तोमर बंधुओं के दो प्रमुख सहयोगियों – ऋषभ सिंह (भाठागांव) और रवीन्द्र सिंह (वालफोर्ट सिटी) के घरों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई देर रात शुरू होकर सुबह 6 बजे तक चली।तोमर बंधुओं की काली कमाई का भंडाफोड़
छापेमारी में बरामद सामग्री:
-
2 किलो सोना
-
10 किलो चांदी
-
100 से अधिक प्रॉपर्टी के दस्तावेज
-
कोरे स्टांप पेपर और हस्ताक्षरित चेक
-
दर्जनों बैंक पासबुक और चेकबुक
कैसे चलती थी काली कमाई की चैन?
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि तोमर बंधु अपनी अवैध कमाई को कानूनी रूप देने के लिए सहयोगियों के माध्यम से कई व्यवसायों में निवेश करते थे। प्रॉपर्टी खरीदने से लेकर चेक और स्टांप पेपर पर लोगों से हस्ताक्षर लेकर दबाव में उधारी वसूली की जाती थी।तोमर बंधुओं की काली कमाई का भंडाफोड़
मोबाइल बंद, लेकिन पुलिस को मिला अहम सुराग
वीरेंद्र और रोहित तोमर के मोबाइल फोन बीते 15 दिनों से बंद हैं, जिससे ट्रैकिंग मुश्किल हो रही थी। लेकिन अब सुल्तानपुर में मौजूदगी की पक्की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंचने को तैयार है। एक अन्य टीम को दिल्ली भेजे जाने की भी योजना है।तोमर बंधुओं की काली कमाई का भंडाफोड़
जल्द हो सकते हैं और बड़े खुलासे
पुलिस अब तोमर बंधुओं के उन करीबी लोगों की सूची तैयार कर रही है, जिन्होंने अवैध कमाई को खपाने में मदद की। इनके वित्तीय रिकॉर्ड और प्रॉपर्टी डील की भी गहन जांच हो रही है। संभावना है कि जल्द ही रायपुर के अलावा अन्य शहरों में भी छापेमारी की जाएगी।तोमर बंधुओं की काली कमाई का भंडाफोड़
प्रशासन का संदेश: अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध के जड़ तक पहुंचने और पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान जारी रहेगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि उनके पास कोई जानकारी हो तो पुलिस से साझा करें।तोमर बंधुओं की काली कमाई का भंडाफोड़









