रायपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
रायपुर रेलवे स्टेशन के पास नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर स्टेशन क्षेत्र में अवैध दवाओं की बिक्री कर रहे हैं। Raipur Breaking: रेलवे स्टेशन के पास नशीली कफ सिरप बेचने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार
छापेमारी में नशीली दवाएं जब्त
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा। उनके पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें बरामद हुई हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके अन्य तस्करी नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। Raipur Breaking: रेलवे स्टेशन के पास नशीली कफ सिरप बेचने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार
नशे के कारोबार पर रायपुर पुलिस की सख्त नजर
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि शहर में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस लगातार संवेदनशील इलाकों में नजर बनाए हुए है और नशीली दवाओं की तस्करी पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई कर रही है। Raipur Breaking: रेलवे स्टेशन के पास नशीली कफ सिरप बेचने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार