बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इंद्रावती नेशनल पार्क के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में 31 वर्दीधारी नक्सली ढेर हो गए हैं, जिनमें 11 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इस ऑपरेशन में DRG, STF और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम शामिल थी। छत्तीसगढ़: बीजापुर में 31 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता
बीजापुर के मद्देड-फरसेगढ़ बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद 9 फरवरी की सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार गोलीबारी चली। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों के शव बरामद किए। इस ऑपरेशन में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 2 जवान घायल हुए, जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया। छत्तीसगढ़: बीजापुर में 31 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जब्त
मुठभेड़ स्थल से AK-47, SLR, INSAS, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, BGL लॉन्चर और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। सुरक्षाबल अब यह जांच कर रहे हैं कि इस मुठभेड़ में कितने अन्य नक्सली घायल या फरार हुए हैं। छत्तीसगढ़: बीजापुर में 31 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
अमित शाह का बड़ा बयान: 2026 तक नक्सलवाद होगा खत्म
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस मुठभेड़ पर बयान देते हुए कहा कि “31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मिली बड़ी सफलता से देश को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ा है। छत्तीसगढ़: बीजापुर में 31 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
2024 में अब तक 81 नक्सली ढेर
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. के अनुसार, इस वर्ष अब तक 81 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें से 65 नक्सली अकेले बस्तर संभाग में ढेर हुए। साल 2024 में अब तक सुरक्षाबलों ने 217 नक्सलियों को मार गिराया है। छत्तीसगढ़: बीजापुर में 31 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
इस ऑपरेशन में DRG और STF के एक-एक जवान शहीद हो गए, जिनके शव को जिला मुख्यालय लाया गया। सरकार और सुरक्षाबलों ने शहीद जवानों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता। छत्तीसगढ़: बीजापुर में 31 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
नक्सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन तेज
बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। नक्सल प्रभावित इलाकों में CRPF, ITBP, BSF, DRG, STF और बस्तर फाइटर्स की टीमें सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए तैनात की गई हैं। छत्तीसगढ़: बीजापुर में 31 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद