रायपुर मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों से बदसलूकी: पिस्टल लहराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, अधीक्षक ने मांगी माफी

रायपुर मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों से बदसलूकी: पिस्टल लहराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, अधीक्षक ने मांगी माफी
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) में कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ मारपीट और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस गंभीर घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। घटना के बाद अस्पताल अधीक्षक ने पत्रकारों से माफी मांगी है।रायपुर मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों से बदसलूकी
## क्या है पूरा मामला: कवरेज करने गए पत्रकारों से मारपीट
जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार को घटी। न्यूज चैनल IBC24 के पत्रकार तहसीन जैदी अपने कैमरामैन के साथ थाना उरला क्षेत्र में हुई एक घटना की कवरेज के लिए मेकाहारा अस्पताल पहुंचे थे। आरोप है कि वहां मौजूद अस्पताल के गार्ड (बाउंसर) जतीन ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की, जिससे उन्हें चोटें आईं। इस संबंध में श्री जैदी ने थाना मौदहापारा में आरोपी जतीन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कराया।रायपुर मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों से बदसलूकी
इसी बीच, जब लल्लूराम डॉट कॉम के पत्रकार शिवम मिश्रा को अपने साथी पत्रकार तहसीन जैदी के साथ हुई बदसलूकी की सूचना मिली, तो वह भी अपने अन्य पत्रकार साथियों के साथ मेकाहारा अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि वहां वसीम बाबू, सूरज राजपूत, मोहन राव गौरी और जतीन ने उनका रास्ता रोककर उनके साथ भी अश्लील गाली-गलौज शुरू कर दी।रायपुर मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों से बदसलूकी
## पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी
शिवम मिश्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी वसीम बाबू ने उन पर पिस्टल तान दी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद चारों आरोपियों ने मिलकर शिवम मिश्रा और उनके साथियों के साथ मारपीट की। इस मामले में भी थाना मौदहापारा में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत एक और अपराध पंजीबद्ध किया गया।रायपुर मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों से बदसलूकी
## पत्रकारों का उग्र प्रदर्शन और मुख्यमंत्री आवास का घेराव
इस घटना के बाद पत्रकारों में भारी आक्रोश फैल गया। आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने पहले मेकाहारा अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया। जब लगभग तीन घंटे तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आक्रोशित पत्रकार मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंच गए।रायपुर मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों से बदसलूकी
## पुलिस और अस्पताल प्रशासन हरकत में
मामले की गंभीरता और मीडिया के बढ़ते दबाव को देखते हुए रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उम्मेद सिंह स्वयं मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। पत्रकारों ने मांग रखी कि अस्पताल अधीक्षक मौके पर आकर घटना पर स्पष्टीकरण दें और कार्रवाई का आश्वासन दें।रायपुर मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों से बदसलूकी
इसके बाद मेकाहारा अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर सीएम आवास के पास पहुंचे और पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अस्पताल की सुरक्षा में लगी “कॉल मी सर्विस” नामक एजेंसी के टेंडर को निरस्त करने के लिए सरकार को अनुशंसा पत्र लिखेंगे। अधीक्षक के आश्वासन और माफी के बाद पत्रकारों ने देर रात अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।रायपुर मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों से बदसलूकी
## आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों – वसीम अकरम उर्फ वसीम बाबू, सूरज राजपूत, मोहन राव गौरी और जतीन गंजीर – को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वसीम के कब्जे से एक पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।रायपुर मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों से बदसलूकी









