कोरबा l कोरबा जिले में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते 4 पंचायत सचिवों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कार्रवाई करते हुए दो पंचायत सचिवों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी और 7 सचिवों से 56.99 लाख रुपये की वसूली का आदेश जारी किया है।कोरबा जिले में 4 पंचायत सचिव बर्खास्त: जिला पंचायत सीईओ की कार्रवाई से मचा हड़कंप
ये भी पढ़े:- पंचायत सचिव और दो आरईओ को कलेक्टर ने किया सस्पेंड
पंचायत सचिवों पर भ्रष्टाचार के आरोप
कोरबा, एक खनिज प्रधान जिला होने के नाते, विकास कार्यों के लिए डीएमएफ (जिला खनिज न्यास मद) और केंद्र सरकार से बड़े पैमाने पर फंड प्राप्त करता है। लेकिन इन फंडों में पंचायत सचिवों द्वारा की गई भ्रष्टाचार की सेंध के बाद, 52 अलग-अलग प्रकरणों की शिकायतें जिला पंचायत सीईओ के सामने प्रस्तुत की गई थीं। जांच रिपोर्ट के आधार पर, सीईओ ने पंचायत सचिवों द्वारा किए गए गड़बड़ी और मनमानी के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।कोरबा जिले में 4 पंचायत सचिव बर्खास्त: जिला पंचायत सीईओ की कार्रवाई से मचा हड़कंप
ये भी पढ़े:- ग्राम पंचायत खोखसा में भ्रष्टाचार की जांच: सरपंच पर लगे गंभीर आरोप
बर्खास्त किए गए सचिवों के नाम
जिला पंचायत सीईओ ने भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए सचिव प्रवीण कुमार यादव, कृपाल सिंह, ईश्वर धीरहे, और भागवत सिंह को बर्खास्त कर सेवा समाप्त कर दी है। इसके साथ ही पंचायत सचिव उदय सिंह आयाम और जान सिंह राज को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है, जबकि सुधाकर सिंह ने त्यागपत्र दे दिया है।कोरबा जिले में 4 पंचायत सचिव बर्खास्त: जिला पंचायत सीईओ की कार्रवाई से मचा हड़कंप
ये भी पढ़े:- घरघोड़ा: बैहामुड़ा सरपंच-सचिव पर वित्तीय अनियमितता सिद्ध, भ्रष्टाचार की कई गड़बड़ियाँ उजागर
56.99 लाख रुपये की वसूली का आदेश
डीएमएफ मद और 14वें वित्त की राशि में लाखों रुपये की गड़बड़ी करने वाले 7 पंचायत सचिवों से 56.99 लाख रुपये की वसूली उनके वेतन से की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद, कोरबा जिले के पंचायत सचिवों में हड़कंप मच गया है और इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।कोरबा जिले में 4 पंचायत सचिव बर्खास्त: जिला पंचायत सीईओ की कार्रवाई से मचा हड़कंप
ये भी पढ़े:- रायपुर: एसीबी ने रिश्वत लेते हुए पंचायत सचिव और सरपंच को किया गिरफ्तार
नौकरी लगाने के नाम पर पंचायत सचिव ने की अपने ही रिश्तेदार से ठगी
सचिव शोमी खत्री के खिलाफ उपसरपंच का धरना, फर्जी हस्ताक्षरों से प्रस्ताव बनाने का आरोप
प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में लापरवाही बरतने वाले 2 सचिवों निलंबित
अवैध रेत परिवहन मामले में 5 सरपंचों और तत्कालीन सचिवों को नोटिस जारी..हो सकती है बड़ी कार्रवाई..!!