रफ्तार का कहर: NH-43 पर बेकाबू बोलेरो ने बाइक सवार दोस्तों को उड़ाया, दोनों के पैर टूटे
मुख्य बिंदु:
-
छत्तीसगढ़ के बतौली में नेशनल हाईवे 43 पर भीषण सड़क हादसा।
-
तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, फिर अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी।
-
मैनपाट से घूमकर लौट रहे दोनों दोस्तों के पैर टूटे, हालत गंभीर।
-
टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी।
बतौली/सरगुजा : रफ्तार का कहर: NH-43 पर बेकाबू बोलेरो ने बाइक सवार दोस्तों को उड़ाया, छत्तीसगढ़ का नेशनल हाईवे 43 एक बार फिर रफ्तार के कहर का गवाह बना। बतौली के पास एक तेज रफ्तार और बेकाबू बोलेरो ने बाइक पर सवार दो दोस्तों को ऐसी जोरदार टक्कर मारी कि दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खेत में जा घुसी।
कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा?
यह घटना बीती रात की है, जब मंगारी जूनापारा निवासी दीपक की बोलेरो (वाहन क्रमांक- CG 15 B 8319) का चालक उसे बेहद लापरवाही से चला रहा था। जैसे ही वह नेशनल हाईवे 43 पर पहुंचा, उसने सामने से आ रही बाइक (क्रमांक- CG 15 DH 3733) को सीधे टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर अचेत अवस्था में पड़े थे। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने मानवता दिखाते हुए फौरन 112 को सूचना दी और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बतौली पहुंचाया।रफ्तार का कहर: NH-43 पर बेकाबू बोलेरो ने बाइक सवार दोस्तों को उड़ाया
मैनपाट घूमकर लौट रहे थे दोनों दोस्त
हादसे का शिकार हुए दोनों युवकों की पहचान जयशंकर पैंकरा और नवीन पैंकरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त मैनपाट की खूबसूरत वादियों से घूमकर अपने घर खड़धोवा (बतौली) लौट रहे थे, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही वे इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। डॉक्टरों के अनुसार, इस दुर्घटना में दोनों युवकों के पैर टूट गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।रफ्तार का कहर: NH-43 पर बेकाबू बोलेरो ने बाइक सवार दोस्तों को उड़ाया
टक्कर मारकर ड्राइवर फरार, रिपोर्ट का इंतजार
इस दर्दनाक हादसे को अंजाम देने के बाद लापरवाह बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस थाने में कोई आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने का इंतजार है।रफ्तार का कहर: NH-43 पर बेकाबू बोलेरो ने बाइक सवार दोस्तों को उड़ाया