
जगदलपुर/रायपुर: बस्तर में बैंकिंग क्रांति: अब सहकारी बैंक में भी चलेगा UPI, बस्तर संभाग के लाखों किसानों और ग्रामीण ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, जगदलपुर अब पूरी तरह डिजिटल हो गया है। सोमवार को बैंक ने अपनी यूपीआई (UPI) सुविधा लॉन्च कर दी, जिससे अब ग्राहक घर बैठे अपने मोबाइल से गूगल पे, फोनपे जैसे ऐप्स के जरिए आसानी से पैसों का लेनदेन कर सकेंगे।
4 लाख ग्राहकों को मिली बड़ी राहत
इस ऐतिहासिक कदम से बस्तर संभाग के सात जिलों में फैले लगभग 4 लाख ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा। इनमें से अधिकांश ग्रामीण किसान हैं, जिन्हें अब तक छोटे-छोटे लेनदेन के लिए भी घंटों सफर कर बैंक की लंबी लाइनों में लगना पड़ता था। यूपीआई सुविधा शुरू होने से उन्हें इस बड़ी परेशानी से निजात मिल जाएगी और वे अपने समय का बेहतर उपयोग खेती-किसानी में कर पाएंगे।बस्तर में बैंकिंग क्रांति: अब सहकारी बैंक में भी चलेगा UPI
डिजिटल पथ पर अग्रसर सहकारी बैंक
यह सुविधा कलेक्टर एवं बैंक के प्राधिकृत अधिकारी हरिस एस के मार्गदर्शन में शुरू की गई है। उन्होंने बैंक टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह लंबे और अथक प्रयासों का परिणाम है। इस पहल के साथ ही जगदलपुर, रायपुर और दुर्ग के बाद यह सुविधा देने वाला प्रदेश का तीसरा सहकारी बैंक बन गया है।बस्तर में बैंकिंग क्रांति: अब सहकारी बैंक में भी चलेगा UPI
सिर्फ यूपीआई ही नहीं, बैंक ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। भारतीय रिजर्व बैंक के साइबर सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए, बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट dccbjagdalpur.bank.in भी लाइव कर दी है। ऐसा करने वाला यह प्रदेश का पहला सहकारी बैंक है। इस वेबसाइट के माध्यम से ग्राहक बैंक की विभिन्न योजनाओं और डिजिटल सेवाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।बस्तर में बैंकिंग क्रांति: अब सहकारी बैंक में भी चलेगा UPI
कम होगी बैंकों में भीड़, बढ़ेगी सहूलियत
बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) कुंवर सिंह ध्रुव ने बताया कि इस सुविधा से बैंक में डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलेगा और शाखाओं में अनावश्यक भीड़ (फुटफॉल) भी कम होगी, जिससे बैंक कर्मचारी अन्य महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान डीडीएम नाबार्ड अभिजीत देवरी समेत बैंक के कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।बस्तर में बैंकिंग क्रांति: अब सहकारी बैंक में भी चलेगा UPI









